ज़ी टीवी लेकर आया ‘तुम से तुम तक’- उम्र और हैसियत के दायरों से परे एक खास प्रेम कहानी

Updated: 06 Jul, 2025 12:08 PM

tum se tum tak a special love story beyond the boundaries of age and status

इस शो की कहानी अनु और आर्यवर्धन के अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है - अनु, एक 19 साल की मिडल क्लास लड़की है, जबकि आर्यवर्धन 46 साल के एक सफल और आत्मनिर्भर बिज़नेस टायकून हैं।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय समाज में रिश्ते और शादी अक्सर परंपराओं के दायरों में तय होते हैं - जहां उम्र, आर्थिक स्थिति और सामाजिक पृष्ठभूमि जैसी बातें सबसे ज्यादा मायने रखती हैं। लेकिन प्यार किसी नियम को नहीं मानता - वो अपनी राह खुद बनाता है, और कई बार हर दायरे को पार करता चला जाता है। इसी जज़्बे को लेकर ज़ी टीवी, जो हमेशा कहानियों के नए-नए रूप दिखाता आया है, अब अपने दर्शकों के लिए एक नया और बेहद दिलचस्प फिक्शन शो लेकर आ रहा है - ‘तुम से तुम तक’ - जो आज के दौर के एक अनोखे रिश्ते को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है।

 

इस शो की कहानी अनु और आर्यवर्धन के अनोखे रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है - अनु, एक 19 साल की मिडल क्लास लड़की है, जबकि आर्यवर्धन 46 साल के एक सफल और आत्मनिर्भर बिज़नेस टायकून हैं। दोनों की उम्र, हैसियत और रहन-सहन में बड़ा फर्क है लेकिन इन दोनों के दिलों में प्यार अपनी जगह बना ही लेता है और समाज के हर तय नियम को चुनौती देता है। यह शो ज़ी टीवी की ब्रैंड फिलॉसफी ‘आपका अपना ज़ी टीवी’ के तहत एक अहम पेशकश है, और यह ज़ी कन्नड़ के बेहद सफल शो ‘जोथे जोथियाली’ से प्रेरित है। स्टूडियो एलएसडी प्रा. लि. द्वारा प्रोड्यूस किया गया ‘तुम से तुम तक’, 7 जुलाई से शुरू हो रहा है और रोज रात 8:30 बजे ज़ी टीवी पर प्रसारित होगा।

 

पॉपुलर एक्टर शरद केलकर इस शो में आर्यवर्धन की भूमिका निभा रहे हैं। वो एक ऐसे बिज़नेसमैन बने हैं जो प्रभावशाली होने के साथ-साथ ज़मीन से जुड़े हुए हैं, और अपनी सूझबूझ, विनम्रता और शालीनता से सभी का दिल जीत लेते है। अपनी दौलत और रुतबे के बावजूद, आर्यवर्धन एक ऐसे इंसान हैं जो रिश्तों को पैसों से ऊपर रखते हैं। वहीं निहारिका चौकसे, अनु का किरदार निभा रही हैं - एक चुलबुली, ईमानदार और सभी की प्यारी लड़की, जो अपने परिवार के लिए एक अच्छे भविष्य का सपना देखती है। अनु प्यार की परवाह करती है, लेकिन ज़िंदगी की ज़िम्मेदारियों को भी अच्छे से समझती है। उसके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है विश्वास, जो उन लोगों पर होता है जिन्हें वो प्यार करती है। और यही विश्वास आर्यवर्धन के साथ उसके रिश्ते की बुनियाद बनता है।

 

‘तुम से तुम तक’ के लॉन्च इवेंट में एक भावुक और दिल छू लेने वाला माहौल बन गया, जहां मेहमानों ने अपने-अपने अनोखे प्यार के किस्से शेयर किए। हर कहानी ने यह याद दिलाया कि हर रिश्ता अपनी तरह से खास होता है, चाहे वो जितना भी अनोखा क्यों न हो। इस बेहद प्यारे-से सेगमेंट के बाद शो के लीड कपल - आर्यवर्धन और अनु का परिचय करवाया गया। इसके बाद दर्शकों को एक खूबसूरत म्यूज़िक वीडियो दिखाया गया, जिसमें लीड किरदारों के बीच रिश्ते की गहराई दिखाई गई। फिर शो के स्पेशल ऑडियो-विजुअल की स्क्रीनिंग हुई, जिसमें ‘तुम से तुम तक’ की जज़्बाती दुनिया और इस अनोखी लव स्टोरी की एक झलक शामिल थी।

 

ज़ी टीवी के चीफ चैनल ऑफिसर, मंगेश कुलकर्णी ने कहा, ‘‘‘तुम से तुम तक’ हमारे फिक्शन लाइनअप में एक नया नज़रिया लेकर आ रहा है, जिसमें गहरे जज़्बात और अपनापन तो है, लेकिन इसके कहानी कहने का अंदाज़ बिल्कुल अलग है। इस शो में रिश्तों की गहराई और एक दूसरे के साथ को दिल से दर्शाया गया है। ‘आपका अपना ज़ी टीवी‘ के वादे के तहत, हम ऐसी और भी कहानियां लेकर आ रहे हैं, जो हमारी नई ब्रैंड पहचान को पूरा करे।‘‘

 

ज़ी के चीफ कंटेंट ऑफिसर, राघवेंद्र हुंसूर ने कहा, “एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर हम हमेशा उन कहानियों की ओर खिंचते हैं जो आज के जमाने के रिश्तों की बेहद नाजुक उलझनों को दर्शाती हैं। ‘तुम से तुम तक’ की कहानी हमें इसीलिए खास लगी, क्योंकि इसमें रिश्तों को लेकर एक ईमानदार और गहराई भरा नज़रिया है - जहां उम्र, हैसियत या समाज के नियमों से आगे जाकर प्यार का फूल खिलता है। ये सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है - ये दो बिलकुल अलग दुनिया के लोगों का एक अंतरंग सफर है, जो एक दूसरे से वो कनेक्शन महसूस करते हैं, जिसमें कोई तर्क नहीं चलता। हम चाहते हैं कि हमारे दर्शकों तक ऐसी ही जज़्बाती और असरदार कहानी पहुंचे।”

 

प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा (स्टूडियो एलएसडी प्रा. लि.) कहते हैं, “ज़ी टीवी के साथ हमारी साझेदारी हमेशा आपसी विश्वास और कहानी कहने की एक जैसी सोच पर टिकी रही है। ‘तुम से तुम तक’ इसी दिशा में एक और मजबूत कदम है। हमें इस कॉन्सेप्ट की अनोखी खूबियों और भावनात्मक गहराई पर पूरा विश्वास है। ये हमारे लिए बड़ी बात है कि शरद केलकर और निहारिका चौकसे जैसे कलाकार इन किरदारों को निभा रहे हैं। दिल्ली में शूटिंग ने इस कहानी को एक सच्चा विज़ुअल टच दिया है, और पूरी टीम इसे खास बनाने में दिल से जुटी रही। अब हमें उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है जब दर्शक इस कहानी को महसूस करेंगे।”

 

एक्टर शरद केलकर ने कहा, “मैंने अपने करियर की शुरुआत ज़ी टीवी से की थी। 'सिंदूर तेरे नाम का' और 'सात फेरे – सलोनी का सफर' जैसे शोज़ ने मुझे पहचान दिलाई और मेरे करियर को दिशा दी। अब 16 साल बाद एक बार फिर ज़ी टीवी पर लौटना, सचमुच घर लौटने जैसा लग रहा है। करीब आठ साल बाद, छोटे पर्दे पर वापसी के लिए सही प्रोजेक्ट चुनना मेरे लिए बेहद ज़रूरी था, और ‘तुम से तुम तक’ की कहानी सुनते ही मुझे लगा कि यही वो शो है। ये शो बिल्कुल अलग है जिसमें जज़्बातों के कई पहलू हैं, नज़ाकत भरा असर हैै, और ऐसे किरदार हैं जो सच्चे लगते हैं। सबसे खास बात है इसकी टीम - ज़ी टीवी, स्टूडियो एलएसडी, प्रोड्यूसर प्रतीक शर्मा और एक शानदार कास्ट और क्रू जो पूरे दिल से इस कहानी को आकार दे रहे हैं। मैं इस रोल को निभाने और आर्यवर्धन की दुनिया दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इस शो को उतना ही पसंद करेंगे, जितना मजा हमें इसे बनाने में आया।”

 

एक्टर निहारिका चौकसे ने कहा, “‘तुम से तुम तक’ एक बेहद सच्ची और दिल से निकली हुई कहानी है, और अनु का किरदार निभाना मेरे लिए एक बेहद खूबसूरत एहसास है। वो मज़बूत है, प्यार से भरी है, और अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार है। मुझे अपने करियर के इतने शुरुआती दौर में शरद सर जैसे कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला। वो बहुत प्रेरणादायक और उदार को-एक्टर हैं। मैं ज़ी टीवी और स्टूडियो एलएसडी की बेहद शुक्रगुज़ार हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, और मुझे ये मौका दिया। मैं दर्शकों के इस शो को देखने का बेसब्री का इंतजार कर रही हूं जिसे हम सभी ने दिल से बनाया है।”

 

जैसे-जैसे ‘तुम से तुम तक’ आगे बढ़ेगा, यह दर्शकों को एक ऐसे इमोशनल सफर पर ले जाएगा जिसमें प्यार है, उलझनें हैं, और समाज की बंदिशें हैं। लेकिन क्या अनु और आर्यवर्धन का प्यार, परिवार की उम्मीदों, दुनिया की नज़रों और वक्त की कसौटी पर खरा उतर पाएगा?

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!