Edited By Mehak,Updated: 14 Dec, 2025 12:38 PM

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता अखिल विश्वनाथ का 30 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, उनका शव केरल स्थित उनके घर से बरामद हुआ है। इस घटना से फिल्म जगत और फैंस में शोक की लहर है। अखिल ने चाइल्ड...
बाॅलीवुड डेस्क : फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर मलयालम अभिनेता अखिल विश्वनाथ का 30 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। शुरुआती जानकारियों के अनुसार, 11 दिसंबर को केरल में उनके घर से उनका शव बरामद किया गया। इस खबर से फिल्म जगत, उनके दोस्तों और फैंस में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और परिवार के प्रति संवेदना जता रहे हैं।
घर में मिला शव, जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अखिल विश्वनाथ का शव उनके घर में पाया गया। बताया जा रहा है कि जब उनकी मां गीता काम से लौटीं, तब उन्होंने यह दुखद दृश्य देखा। घटना के बाद परिवार गहरे सदमे में है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
कई परेशानियों से गुजर रहे थे अखिल
रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिल पिछले कुछ समय से व्यक्तिगत और आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे थे। अभिनय के साथ-साथ परिवार की जिम्मेदारियां निभाने के लिए वे एक मोबाइल दुकान पर पार्ट-टाइम काम भी करते थे। बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में वे उस काम पर भी नहीं जा पा रहे थे। उनके पिता करीब तीन महीने पहले एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे और उनका इलाज चल रहा था, जिससे परिवार पर अतिरिक्त दबाव था।
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी शुरुआत
अखिल विश्वनाथ ने बहुत कम उम्र में अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म 'मंगंडी' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके छोटे भाई अरुण भी नजर आए थे। इस फिल्म में शानदार अभिनय के लिए दोनों भाइयों को केरल राज्य सरकार की ओर से बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का पुरस्कार भी मिला था।
‘चोला’ से मिली खास पहचान
अखिल को साल 2019 में आई मलयालम फिल्म 'चोला' से खास पहचान मिली। यह निर्देशक सनल कुमार शशिधरन की एक साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसे केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स में कई पुरस्कार मिले थे। फिल्म में अखिल की अभिनय क्षमता की खूब सराहना हुई और उन्हें एक प्रतिभाशाली अभिनेता के रूप में पहचाना गया।