वेवबैंड प्रोडक्शन ने रिलीज किया 'मस्ती 4' का धमाकेदार गाना ‘रसिया बलमा’

Updated: 12 Nov, 2025 12:26 PM

waveband productions releases the explosive song  rasiya balma  from  masti 4

'मस्ती 4' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है! विशेष रूप से ट्रेलर और इसके हिट गीत 'पकड़ पकड़' के बाद अब मेकर्स ने एक और धमाकेदार गाना 'रसिया बलमा' रिलीज किया है।

नई दिल्ली। 'मस्ती 4' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है! विशेष रूप से ट्रेलर और इसके हिट गीत 'पकड़ पकड़' के बाद अब मेकर्स ने एक और धमाकेदार गाना 'रसिया बलमा' रिलीज किया है, जो फिल्म के रंगीन और मस्तीभरे मूड को पूरी तरह दर्शाता है। यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

यूके की खूबसूरत लोकेशंस पर बड़े पैमाने पर शूट किया गया यह गाना खास इसलिए भी है, क्योंकि इसमें ओरिजिनल मस्ती बॉयज़, रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी, अपने मजेदार बहुरूपिये अवतार में नज़र आ रहे हैं। फिलहाल इसमें इनके साथ तुषार कपूर, रुही सिंह, श्रेया शर्मा, एलनाज़ नोरौज़ी, शाद रंधावा और निशांत मलकानी भी हैं, जो इसे विज़ुअली और भी ग्रैंड बनाते हैं।

दर्शन राठौड़ और पायल देव के स्वरों से सजे इस गीत को सुरों से सजाया है संगीतकार संजय-दर्शन की जोड़ी ने और गीत के बोल लिखे हैं संजीव चौतुर्वेदी ने। सच पूछिए तो इसके बोल न सिर्फ फिल्म के मस्त-मज़ेदार टोन से पूरी तरह मेल खाते हैं, बल्कि इसे एक परफेक्ट एनर्जी ट्रैक भी बनाते हैं।

गाने के बारे में बात करते हुए गायक दर्शन राठौड़ ने कहा, “‘रसिया बलमा’ ऐसा ट्रैक है, जो सुनते ही आपको डांस फ्लोर पर खड़ा कर देता है! हमने इसमें पुराने ज़माने की मस्ती और देसी वाइब को मॉडर्न बीट्स के साथ मिलाने की कोशिश की है, और इसे बनाते वक्त खूब मज़ा आया।”

निर्देशक मिलाप मिलन ज़वेरी ने अपने उत्साह को साझा करते हुए कहा, “मस्ती 4' मेरी हंसी के नाम लिखी लव लेटर है। ये दोस्ती, प्यार और उन पागलपन भरे पलों की कहानी है, जो हम सब करते हैं। ‘रसिया बलमा’ फिल्म की आत्मा को बखूबी दर्शाता है, जो रंगीन, जोशीला और मस्ती से भरपूर है! हमारे बॉयज़ वापस आ गए हैं, और इस बार पागलपन एक नए स्तर पर है!”

मिलाप मिलन ज़वेरी द्वारा लिखित और निर्देशित 'मस्ती 4' फिल्म का टैगलाइन है “Love Visa”, जो एक नए अंदाज़ में फ्रेंचाइज़ी को आगे बढ़ाती है और दर्शकों को एक बार फिर से हंसी के झोंके में ले जाती है।

फिल्म में इस बार नर्गिस फाखरी और अरशद वारसी भी धमाल मचाने वाले हैं। यूके की खूबसूरत लोकेशंस पर शूट की गई इस फिल्म में शानदार प्रोडक्शन डिज़ाइन, रंगीन विजुअल्स और मिलाप ज़वेरी की सिग्नेचर कॉमिक टच देखने को मिलेगा। वेवबैंड प्रोडक्शन और ज़ी स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, 'मस्ती 4' को मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से बनाया गया है। फिल्म के निर्माता हैं ए. झुनझुनवाला और शिखा करण आह्लूवालिया, साथ ही इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल।

मिलाप ज़वेरी के ट्रेडमार्क ह्यूमर और ओजी ट्रायो की वापसी के साथ, 'मस्ती 4' साल की सबसे मनोरंजक फिल्म साबित होने जा रही है, जिसमें होगा प्यार, हंसी और पूरी मस्ती का तड़का

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!