Casio की G-Shock Watches बनी लड़कों की पहली पसंद (Watch Pics)

Edited By Updated: 19 Jan, 2016 12:27 PM

casio g shock watches

लड़का हो या लड़की दोनों ही कपड़ों के साथ एक्सेसरीज ट्रैंड को खूब फॉलों करते हैं।

लड़का हो या लड़की दोनों ही कपड़ों के साथ एक्सेसरीज ट्रैंड को खूब फॉलों करते हैं। इसके बिना तो पर्सनैलिटी अधूरी सी लगती है। एक्सेसरीज की बात की जाए तो स्टाइलिश घड़ियां उसमें बहुत ज्यादा अहमियत रखती हैं और अगर घड़ी ब्रैंडेड हो तो क्या कहने! 

वैसे इस मॉडर्न जमाने में लड़कों के लिए घड़ी सबसे जरूरी एक्सेसरी बन गई है। इससे आपकी पर्सनैलिटी अच्छी-खासी प्रभावित होती है। आप की क्लासिक, यूनिक और स्टाइलिश वॉच देखकर लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं। आजकल बड़े डायल वाली घड़ियों का खूब फैशन है। इससे आपकी लुक क्लासिक के साथ-साथ कूल भी नजर आती है। अगर आप भी ब्रैंडेड घड़ियां पहनने के शौकीन है तो फास्टट्रैक, कैसियो, टॉमी हिलफिगर, टाइटन और फासिन ब्रैंड बेस्ट ऑप्शन में आते हैं।  

Stylish Watches From Casio

कैसियो ब्रैंड की जी-शॉक घड़ियां आजकल लड़कों की पहली पसंद बनी हुई है। स्ट्रैप और बड़े डॉयल वाली यह घड़ी बहुत सारे डिजाइनों और क्लर्स में मार्किट में उपलब्ध हैं। ब्लैक, ब्लू, ऑरेज हो या रैड इसकी अपनी अलग ही ग्रैस हैं, जिसे पहनकर आप बेहद एलीगेंट दिखाई देते हैं। यह ब्रैंड जापान का है।

1946 में जापान का इस ब्रैंड को दुनिया में सबसे प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता द्वारा पेश किया गया। इससे पहले कैसियो के इलैक्ट्रानिक कैलकुलेर पूरे विश्व में इस्तेमाल किए जाते हैं। कॉम्पैक्ट कैलकुलेटर के बाद कंपनी ने कंपनी सैटिस्फैक्शन के लिए कैसियो वॉच की यूनिक खोज की। इसमें समय के साथ तारीख और दिन के बारे में भी पूरी जानकारी मिलती है।

कैसियो में आपको एनालॉग, डिजिटल और हाइब्रिड घड़ियों की ढेरों वैरायटी मार्कीट और ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएंगी। यह स्टाइलिश वॉचेज आपकी पर्सनैलिटी को स्पोर्टी लुक देती है। जी-शॉक की इन स्टाइलिश घड़ियों को आप ऑफिस टाइम और किसी खास इंवेट में वियर करके अपनी डैशिंग, कैजुयल और कूल लुक दिखा सकते हैं। सोशल साइट में लेटेस्ट डिजाइन और क्लर्स का चुनाव कर सकते हैं। यह मार्कीट मे 2 हजार से लेकर 10 हजार रूपए तक उपलब्ध हैं। आप इसे Amazon India और Snapdeal साइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

-वंदना डालिया

 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!