फोल्डेबल आईफोन को टक्कर देने की तैयारी! सैमसंग ला रहा अब तक का सबसे अलग फोन, लीक हुए फीचर्स

Edited By Updated: 25 Dec, 2025 04:57 PM

apple foldable iphone vs samsung wide fold launch comparison leaks

स्मार्टफोन बाजार में ऐप्पल और सैमसंग के बीच फोल्डेबल फोन को लेकर मुकाबला तेज हो गया है। ऐप्पल अगले साल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकता है, जिसमें 7.8 इंच की इनर डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वहीं, सैमसंग 'वाइड फोल्ड' नाम से एक नया डिवाइस तैयार...

नेशनल डेस्क : ऐप्पल और सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार में नए मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ऐप्पल अपने पहले फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है, जिसे अगले साल सितंबर में लॉन्च करने की योजना है। वहीं, ताजा लीक्स में सामने आया है कि सैमसंग भी जल्द ही एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को पेश करने वाली है, जिसे फोल्डेबल आईफोन से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसका उद्देश्य ऐप्पल को मार्केट में टक्कर देना है और ग्राहकों को नए विकल्प प्रदान करना है। फोल्डेबल आईफोन के लॉन्च को लेकर बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद जताई जा रही है, वहीं सैमसंग भी इससे पहले अपने उत्पाद के जरिए ग्राहकों का ध्यान आकर्षित करना चाहती है।

सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग के इस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन को इंटरनली वाइड फोल्ड कहा जा रहा है। इसे ऐप्पल के फोल्डेबल आईफोन की तरह डिज़ाइन किया जा सकता है, लेकिन यह सैमसंग के मौजूदा फोल्डेबल फोन से काफी अलग होगा। इस फोन का डिज़ाइन लंबाई की बजाय चौड़ाई पर अधिक फोकस करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाइड फोल्ड में 7.6 इंच की मेन स्क्रीन और 5.4 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती हैं, और दोनों डिस्प्ले में OLED पैनल इस्तेमाल होने की संभावना है। इस वाइड फोल्ड फॉर्मेट से पढ़ाई, एडिटिंग और फोटो व्यूइंग का अनुभव अधिक नैचुरल और सुविधाजनक होगा, साथ ही ऐप्स भी ज्यादा स्ट्रेच नहीं होंगे। इस फोन को 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

फोल्डेबल आईफोन की संभावनाएं
कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐप्पल फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले दिया जाएगा। इसे मार्केट में मौजूद अन्य फोल्डेबल फोन से चौड़ा डिजाइन किया जा सकता है। सैमसंग भी इसी मुकाबले के लिए चौड़े फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है। दोनों कंपनियों की इस रणनीति के पीछे का मकसद फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, गूगल और ओप्पो ने भी पहले इस फॉर्म फैक्टर में फोल्डेबल फोन लॉन्च किए थे, लेकिन बाद में उन्होंने इन्हें बंद कर दिया और अब लंबी स्क्रीन वाले कन्वेंशनल फोल्डेबल फोन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस प्रतिस्पर्धा से फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में ग्राहकों के लिए नए विकल्प और टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन की उम्मीद बढ़ गई है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!