iPhone 16 Pro Max से iPhone 17 Pro Max कितना होगा अलग और क्या होगी स्पेसिफिकेशन, जानें

Edited By Updated: 31 Aug, 2025 03:36 PM

apple launch event 9 september 2025 iphone 17 pro max big upgrades

Apple का अगला लॉन्च इवेंट 9 सितंबर 2025 को होगा, जिसमें iPhone 17 सीरीज लॉन्च होगी। iPhone 17 Pro Max में 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 24MP फ्रंट कैमरा और ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। नया मॉडल 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। फोन का...

टेक डेस्क : टेक प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। Apple का अगला बड़ा लॉन्च इवेंट इस बार 9 सितंबर 2025 को होने जा रहा है। कंपनी ने इस इवेंट को "Awe Dropping" नाम दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस इवेंट में iPhone 17 सीरीज से पर्दा उठेगा। हर बार की तरह इस बार भी सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 Pro Max को लेकर हो रही है, जिसे अब तक का सबसे एडवांस और पावरफुल iPhone माना जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि iPhone 16 Pro Max के मुकाबले इस बार क्या-क्या बड़े बदलाव और अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं:

अब तक की सबसे बड़ी बैटरी
iPhone 17 Pro Max में Apple अब तक की सबसे बड़ी बैटरी देने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 5,000mAh की बैटरी हो सकती है, जो पिछले साल के मॉडल (iPhone 16 Pro Max) में दी गई 4,676mAh बैटरी से ज्यादा है। बैटरी की क्षमता बढ़ने की वजह से फोन का थिकनेस भी 8.25mm से बढ़कर 8.75mm तक हो सकता है।

24MP सेल्फी कैमरा
इस बार Apple फ्रंट कैमरे में बड़ा बदलाव कर सकता है। iPhone 17 सीरीज में 24MP सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, Apple अपने iPhones में 12MP फ्रंट कैमरा देता है। नए कैमरे के साथ यूजर्स बेहतर क्वालिटी में 2x ज़ूम या क्रॉप कर पाएंगे, वो भी बिना किसी पिक्सल लॉस के।

ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप
iPhone 17 Pro Max में पहली बार ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। कंपनी इस बार टेलीफोटो लेंस को भी अपग्रेड कर सकती है। जहां पिछले साल के मॉडल में 12MP टेलीफोटो लेंस था, वहीं अब इसे 48MP किया जा सकता है। हालांकि, iPhone 16 Pro Max में 5x ऑप्टिकल ज़ूम था, जबकि नए मॉडल में 3.5x ज़ूम होने की संभावना है। इसके अलावा, यह मॉडल अब 8K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट कर सकता है, जो पहले के 4K वीडियो रिकॉर्डिंग से एक बड़ा अपग्रेड माना जा रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!