Samsung Galaxy S26 Ultra के गजब के लीक्स आए सामने, डिजाइन और फीचर्स में होगें ये बदलाव

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 02:51 PM

galaxy s26 ultra design leak circular camera oneui 8 5

सैमसंग की Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra सीरीज को लेकर लीक सामने आया है। इस बार स्मार्टफोन में Fold-सीरीज जैसा सर्कुलर कैमरा डिजाइन और One UI 8.5 पर आधारित Android 16 मिलेगा। हार्डवेयर में बड़े बदलाव की बजाय डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस में छोटे सुधार...

नेशनल डेस्क : सैमसंग के 2026 के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26, S26+ और S26 Ultra को लेकर एक बड़ा लीक सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस बार अपने स्मार्टफोन में Fold-सीरीज जैसा कैमरा डिजाइन पेश करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, यह सीरीज One UI 8.5 के साथ Android 16 पर चलेगी। लीक के अनुसार, S26 सीरीज में बड़े बदलाव की बजाय डिजाइन और यूजर एक्सपीरियंस में छोटे सुधार किए जाएंगे। यह जानकारी प्रारंभिक One UI 8.5 बिल्ड और प्राप्त रेंडर्स पर आधारित है।

डिजाइन में ये बदलाव
Android Authority की रिपोर्ट के अनुसार, लीक्स में यह दिखाया गया है कि Galaxy S26 सीरीज में Fold 7 जैसी सर्कुलर कैमरा कट-आउट डिजाइन अपनाई जाएगी। तीनों मॉडल (M1, M2 और M3) में अलग-अलग रिंग्स होंगी, जो हल्की उभरी हुई कैमरा आइलैंड पर स्थित होंगी। विशेष रूप से Galaxy S26 Ultra में पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा गोल किनारा और अधिक संतुलित लुक देखने को मिलेगा। हालांकि फ्लैश और टेक्सचर जैसे छोटे बदलाव अभी लीक में स्पष्ट नहीं हुए हैं, लेकिन कुल मिलाकर डिजाइन की दिशा साफ दिखाई दे रही है।

हार्डवेयर में होगा मामूली बदलाव
लीक में हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन की जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Galaxy S26 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट मिल सकता है, जबकि कुछ बाजारों में Exynos वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है। Ultra मॉडल में कैमरा हार्डवेयर और कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी में सुधार की संभावना जताई जा रही है। इस बार सैमसंग का फोकस बड़े बदलाव की बजाय पिछले डिजाइन में परफेक्शन और बेहतरी लाने पर है।

One UI 8.5 और Android 16
प्रारंभिक बिल्ड्स से पता चला है कि Galaxy S26 सीरीज One UI 8.5 के साथ आएगी, जो Android 16 पर आधारित होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Galaxy S25 को दिसंबर में बीटा एक्सेस मिल सकता है। One UI 8.5 में स्मूद ऐनिमेशन, बेहतर मल्टीटास्किंग और AI फीचर्स की गहराई बढ़ाने की उम्मीद है। इसके अलावा, लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन और क्रॉस-डिवाइस इंटीग्रेशन जैसी सुविधाएं भी बेहतर की जाएंगी।

लॉन्च टाइमलाइन: फरवरी 2026 की संभावना
यदि सैमसंग अपनी पारंपरिक लॉन्च टाइमलाइन का पालन करता है, तो Galaxy S26 सीरीज फरवरी 2026 में पेश की जा सकती है। इस लीक से यह स्पष्ट हो गया है कि सैमसंग अपने Miracle प्रोजेक्ट के तहत फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरियंस को ज्यादा पॉलिश्ड और यूनिफाइड बनाने पर ध्यान दे रहा है। इसमें बड़े डिजाइन बदलाव की बजाय संतुलित और प्रीमियम सुधार देखने को मिलेंगे।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!