iPhone 17 Air: Plus वेरिएंट को हटाकर एपल ने लॉन्च किया नया अल्ट्रा-स्लिम मॉडल, होगी ये खासियतें

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 06:50 PM

iphone 17 air apple launches a new ultra slim

Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ को 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस बार भी कंपनी चार मॉडल पेश करेगी, लेकिन एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी अपने Plus वेरिएंट को हटाकर एक नया अल्ट्रा-स्लिम मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च करेगी। इस बार का सबसे बड़ा...

नेशनल डेस्क : Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज़ को 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रहा है। इस बार भी कंपनी चार मॉडल पेश करेगी, लेकिन एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी अपने Plus वेरिएंट को हटाकर एक नया अल्ट्रा-स्लिम मॉडल iPhone 17 Air लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें - Heavy Rain Alert: अगले 72 घंटें भारी बारिश के नाम, IMD ने इन जिलों में जारी किया हाई अलर्ट

iPhone 17 Air में सिर्फ e-SIM स्लॉट

इस बार का सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि iPhone 17 Air में फिजिकल SIM कार्ड स्लॉट नहीं मिलेगा। यह फोन केवल e-SIM सपोर्ट के साथ आएगा। अमेरिका में Apple पहले से ही iPhone 14 सीरीज़ से e-SIM-only मॉडल बेच रहा है, लेकिन अब पहली बार इसे ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

PunjabKesari

iPhone 17 Air: डिजाइन और बिल्ड

  • यह फोन बेहद पतला और हल्का होगा।
  • इसकी मोटाई सिर्फ 5.5mm और वजन करीब 150 ग्राम होगा।
  • बॉडी में ग्लास और टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • बैक पैनल पर सिंगल कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

डिस्प्ले और परफॉर्मेंस

  • iPhone 17 Air में 6.6-इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा।
  • डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट होगा 120Hz।
  • फोन को पावर देगा Apple का नया A19 चिपसेट।
  • इसके साथ 12GB RAM का सपोर्ट होगा।

कैमरा और बैटरी

  • फोटोग्राफी के लिए फोन में होगा 48MP का प्राइमरी कैमरा।
  • सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलेगा 24MP का फ्रंट कैमरा।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें करीब 2900mAh की बैटरी दी जा सकती है।

क्या खास है iPhone 17 Air में?

  • अब तक का सबसे स्लिम iPhone
  • ग्लोबल मार्केट का पहला सिर्फ e-SIM वाला फोन
  • हल्का वजन और प्रीमियम टाइटेनियम बिल्ड
  • दमदार कैमरा और A19 प्रोसेसर

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!