Edited By Shubham Anand,Updated: 24 Dec, 2025 04:39 PM

एपल की आगामी iPhone 18 सीरीज को लेकर शुरुआती लीक्स सामने आ गए हैं। iPhone 18 Pro में 2nm प्रोसेस पर आधारित शक्तिशाली A20 Pro चिप और वेरिएबल अपर्चर वाला प्राइमरी कैमरा मिलने की उम्मीद है। डिजाइन में बदलाव के तहत फेस ID सेंसर डिस्प्ले के नीचे जा सकते...
नेशनल डेस्क : iPhone 18 Series का लॉन्च अभी बहुत दूर है, लेकिन शुरुआती लीक्स से नई-नई जानकारियां सामने आने लगी हैं। इस सीरीज में लॉन्च होने वाले iPhone 18 Pro के लॉन्च का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी इस फोन का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि 18 सीरीज के इस प्रो मॉडल में अगले साल कौन-कौन से बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
iPhone 18 Pro Specifications (संभावित)
डिजाइन
iPhone 18 Pro के लिए सबसे बड़े बदलावों में से एक डिजाइन अपडेट है। उम्मीद है कि स्क्रीन साइज पिछली जेनरेशन की तरह ही रहेगा, लेकिन फोन का फ्रंट हिस्सा पहले से ज्यादा क्लीन और मॉडर्न दिखाई दे सकता है। कहा जा रहा है कि डायनामिक आइलैंड छोटा होगा क्योंकि फेस ID कॉम्पोनेंट्स डिस्प्ले के नीचे चले जाएंगे।
रियर डिजाइन पर भी खास ध्यान दिए जाने की संभावना है। iPhone 17 Pro के रियर में टू-टोन फिनिश देखा गया था, जबकि iPhone 18 Pro में ज्यादा यूनिफाइड रियर लुक की उम्मीद है। इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक के बीच बेहतर कलर ब्लेंडिंग देखने को मिलेगी। इसके साथ ही एपल नए कलर ऑप्शन पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है, जिसमें कॉफी ब्राउन, पर्पल और Burgundy शामिल हो सकते हैं।
परफॉर्मेंस
iPhone 18 Pro के परफॉर्मेंस में बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। इस फोन में A20 Pro चिप होने की संभावना है, जो 2nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस का इस्तेमाल करके बनाई जाएगी। इसके साथ WMCM (वेफर-लेवल मल्टी-चिप मॉड्यूल) का पेयरिंग भी हो सकता है। आसान शब्दों में कहें तो यह कॉम्बिनेशन बेहतर परफॉर्मेंस, पावर एफिशिएंसी और ज्यादा मजबूत AI क्षमता प्रदान करेगा।
कैमरा
iPhone 18 Pro में कैमरा अपग्रेड एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बार प्राइमरी कैमरा में वेरिएबल अपर्चर देखने को मिल सकता है। यह सेटअप कैमरे को सीन के अनुसार लेंस में आने वाली लाइट की मात्रा को एडजस्ट करने की सुविधा देगा। इसका मतलब है कि यूजर्स पोर्ट्रेट-स्टाइल शॉट्स के लिए शैलो डेप्थ ऑफ़ फील्ड चुन सकते हैं, बैलेंस्ड लुक जिसमें सब्जेक्ट साफ दिखे लेकिन बैकग्राउंड भी क्लियर रहे, या फिर लैंडस्केप और ग्रुप फ़ोटो के लिए डीप फोकस का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा कैमरे में और भी कई सुधारों की संभावना बनी हुई है।
बैटरी लाइफ
कंपनी iPhone 18 Pro की बैटरी लाइफ बढ़ाने की कोशिश कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Pro में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी का इस्तेमाल किया गया था। एक जाने-माने टिपस्टर का दावा है कि iPhone 18 Pro Max थोड़ा मोटा और भारी हो सकता है, और ऐसा बदलाव बड़ी बैटरी की वजह से हो सकता है। Pro मॉडल का स्पष्ट विवरण नहीं मिला है, लेकिन पिछले पैटर्न से अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी बड़ी बैटरी को केवल मैक्स वर्जन तक सीमित रखने के बजाय दोनों Pro वेरिएंट में अपग्रेड कर सकती है।
कनेक्टिविटी
iPhone 18 Pro में क्वालकॉम मॉडम के बजाय कंपनी नए C2 मॉडम का इस्तेमाल कर सकती है। Apple के इन-हाउस मॉडम के पिछले वर्जन ने पहले ही एफिशिएंसी और बैटरी कंजम्पशन में सुधार दिखाया था। उम्मीद है कि C2 मॉडम इसी नींव पर काम करेगा और सॉलिड 5G परफॉर्मेंस देगा।