मर्सिडीज की 2 नई सेडान AMG E53 और E63 S भारत में  लॉन्च, कीमत 1.02 करोड़ रुपये

Edited By Piyush Sharma,Updated: 16 Jul, 2021 08:06 PM

mercedes  2 new sedans amg e53 and e63 s launched priced at rs 1 02 crore

मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने AMG E53 4मैटिक प्लस और E63 S 4मैटिक प्लस भारत में लॉन्च कर दी हैं। मर्सिडीज़-एएमजी ई 53 4मैटिक प्लस की एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 करोड़ रखी गई है, वहीं मर्सिडीज़-एएमजी ई 63 एस 4मैटिक प्लस की एक्सशोरूम कीमत रु 1.70 करोड़ रुपये है।

ऑटो डेस्क : मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने AMG E53 4मैटिक प्लस और E63 S 4मैटिक प्लस भारत में लॉन्च कर दी हैं। मर्सिडीज़-एएमजी ई 53 4मैटिक प्लस की एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 करोड़ रखी गई है, वहीं मर्सिडीज़-एएमजी ई 63 एस 4मैटिक प्लस की एक्सशोरूम कीमत रु 1.70 करोड़ रुपये है। भारत में दोनों नई कारों को पेश करने के मौके पर कंपनी ने कहा कि हमने सेडान में दो कारें-AMG E 53 4MATIC+ और AMG E 63 S 4MATIC+ को पेश किया है। भारत में एएमजी सीरीज को कस्टमर शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए जानते हैं। ये दोनों मॉडल बेहतरीन एक्सपीरियंस कराएंगे।

PunjabKesari

मर्सिडीज भारत में 35, 43, 53, 63 और GT सीरीज समेत कुल 11 उत्पाद पेश करती है। जिसमें AMG E 53 4M + और AMG E 63 S 4M + को अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो में शामिल करने के बाद मर्सिडीज का मकसद देश में लग्जरी परफॉर्मेंस कार सेगमेंट में अपनी बढ़त को बनाए रखना है। दोनों AMG कारों को मर्सिडीज़-बेंज़ इंडिया ने इंटीरियर में भी लगभग समान ही रखा है। फीचर्स पर नज़र डालें तो दोनों कार सिंगल यूनिट डिस्प्ले के साथ आई हैं जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए दो डिलिटल टचस्क्रीन के साथ आई हैं।  बाकी फीचर्स में एमबक्स सिस्टम, एएमजी स्टाइल की फ्लैट-बॉटम मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 64 एंबिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई सारे फीचर्स शामिल है।

कार के डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल पर कार्बन फाइबर का काम बहुत अच्छी तरह किया गया है जो इसे ज़्यादा आकर्षक बनाते हैं और स्टीयरिंग व्हील के साथ सीट्स पर मेल खाती तुरपाई इसमें और भी इज़ाफा करती हैं। AMG E 63 S में जहां नप्पा लैदर सीटें दी गई हैं, वहीं एएमजी ई 53 को ब्लैक आर्टिको मैन-मेड लैदर/डाइनामिका माइक्रोफाइबर के साथ एएमजी डिज़ाइन, लाल रंग में तुरपाई और एएमजी बैजिंग दी गई है। 

PunjabKesari

इनके इंजन विकल्प दोनों कारों को एक-दूसरे से अलग बनाते हैं। मर्सिडीज़-E 53 4MATIC प्लस के साथ 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन दिया गया है जो ईक्यू बूस्ट स्टार्टर अल्टरनेटर के साथ आता है। यह इंजन फिलहाल एएमजी जीएलई 53 में भी दिया गया है जो 435 बीएचपी ताकत और 520 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसका ईक्यू बूस्ट स्टार्टर अल्टरनेटर अलग से 21 बीएचपी ताकत और 250 एनएम पीक टॉर्क कार को देता है, वहीं 48 वोल्ट ऑनबोर्ड इलेक्ट्रिक सिस्टम को भी पावर देता है। इस इंजन के साथ एएमजी स्पीडशिफ्ट टीसीटी 9जी ट्रांसमिशन दिया गया है और ऑ-व्हील-ड्राइव सिस्टम मिला है जिसका नाम एएमजी परफॉर्मेंस 4मैटिक प्लस है।

नई Mercedes AMG E 63S में 4.0-लीटर V8 बायटर्बो इंजन मिलता है। यह इंजन 603 hp का पावर और 850 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलती है। वहीं, कंपनी का कहना है कि यह मॉडल सिर्फ 3.3 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!