अब नहीं डालना पड़ेगा UPI PIN! चुटकियों में होगा पेमेंट, Amazon Pay ने लॉन्च किया नए फीचर

Edited By Updated: 18 Dec, 2025 04:08 PM

no need to enter your upi pin anymore payments will be instant

अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब यूपीआई पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना...

नेशनल डेस्क: अगर आप अमेजन पे का इस्तेमाल करते हैं तो अब यूपीआई पेमेंट पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित होने वाले हैं। अमेजन पे ने भारत में UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन सपोर्ट शुरू कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स अब UPI PIN डाले बिना फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए पेमेंट कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इससे ट्रांजैक्शन तेज होंगे और धोखाधड़ी या पिन चोरी का खतरा भी कम होगा।

अमेजन पे में कैसे काम करेगा बायोमेट्रिक UPI
अमेजन पे के अनुसार, यूजर्स फिंगरप्रिंट या फेस रिकॉग्निशन के जरिए यूपीआई पेमेंट्स को ऑथेंटिकेट कर सकेंगे। यह सुविधा पैसे भेजने, दुकान पर स्कैन एंड पे करने, अकाउंट बैलेंस चेक करने और अमेजन पर शॉपिंग के दौरान उपलब्ध होगी। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन एक सुरक्षित डिजिटल ‘की’ की तरह काम करेगा, जिससे हर बार पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


5,000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर लागू
कंपनी ने साफ किया है कि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सुविधा फिलहाल 5,000 रुपये तक के यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए ही मान्य होगी। इससे अधिक रकम के भुगतान पर यूजर्स को अब भी UPI PIN डालना जरूरी होगा। अमेजन का कहना है कि यह लिमिट सुविधा और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए रखी गई है।


तेज, आसान और ज्यादा सुरक्षित पेमेंट का दावा
अमेजन पे का दावा है कि यह फीचर वन-हैंड यूज के साथ फास्टर ट्रांजैक्शन को संभव बनाता है। फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक की वजह से पिन लीक होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। कंपनी के मुताबिक, यह सुविधा सेंड मनी, स्कैन एंड पे और मर्चेंट पेमेंट्स जैसे सभी यूपीआई सेक्शन में बिना रुकावट काम करेगी।


पहले भी आ चुकी है ऐसी सुविधा
अमेजन पे बायोमेट्रिक यूपीआई लाने वाली पहली कंपनी नहीं है। इससे पहले अक्टूबर में Navi UPI ने फिंगरप्रिंट और फेस वेरिफिकेशन के साथ यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा शुरू की थी। इसके अलावा NPCI ने भी बायोमेट्रिक और वेयरेबल-आधारित ऑथेंटिकेशन को यूपीआई के लिए पेश किया है। सैमसंग वॉलेट को भी इस फीचर के साथ अपडेट किया जा चुका है, जिससे साफ है कि यूपीआई इकोसिस्टम लगातार ज्यादा सुरक्षित बनता जा रहा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!