Edited By ,Updated: 28 Apr, 2016 12:11 PM

स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, लेनोवो ने पिछले साल नवंबर में वाइब एस1 लॉन्च किया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 15,999 रुपए तय की गई थी।
नई दिल्ली: स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, लेनोवो ने पिछले साल नवंबर में वाइब एस1 लॉन्च किया था। लॉन्च के समय फोन की कीमत 15,999 रुपए तय की गई थी।
कंपनी ने अब इसकी कीमत में 3 हजार रुपए कटौती की घोषणा की है। यह फोन अब अमेजन इंडिया पर 12,999 रुपए में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात डुअल-फ्रंट कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी ने फ्रंट पर दो अलग-अलग रेज्ल्यूशन के कैमरे दिए हैं।
इस स्मार्टफोन में मिलेंगे तीन कैमरे -
8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे (डुअल फ्रंट कैमरा) और 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
लेनेवो वाइब एस1 पांच इंच फुल-एचडी (1080&1920 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ है। फोन की मोटाई महज 7.8एमएम और वजन 132 ग्राम है। यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। यह 64-बिट 1.7 गीगाहट्र्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32जीबी इंटरनट स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की मैमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है।
सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के लिए सैमसंग ने दिया यह खास फीचर
कनेक्टिविटी के लिए 4जी, 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी 2500एमएएच की है।