ऑटोपायलट से जुड़ी समस्या को फिक्स करने में नाकाम Tesla, एक और व्यक्ति की मौत!

Edited By Updated: 18 May, 2019 06:25 PM

tesla failed to fix the problem related to autopilot for 3 years

तीन वर्षों से टैस्ला अपने ऑटोपायलट प्रोग्राम की कामी को ठीक करने में जुटी है लेकिन अब तक कम्पनी को नाकामी ही हाथ लगी है। टैस्ला ने अपनी कारों में चालक की सहुलियत के लिए ऑटोपायलट प्रोग्राम को शामिल है लेकिन अब तक इससे दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

ऑटो डैस्क: तीन वर्षों से टैस्ला अपने ऑटोपायलट प्रोग्राम की कामी को ठीक करने में जुटी है लेकिन अब तक कम्पनी को नाकामी ही हाथ लगी है। टैस्ला ने अपनी कारों में चालक की सहुलियत के लिए ऑटोपायलट प्रोग्राम को शामिल है लेकिन अब तक इससे दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 

  • पहला हादसा 7 मई 2016 को हुआ था जब 40 वर्षीय जोशुआ ब्राउन टैस्ला मॉडल S सेडान कार को चला रहे थे जो फ्लोरीडा में US हाईवे 27A पर ट्रैक्टर ट्रेलर से भिड़ गई थी।
  • दूसरा मामला अब हुआ है जिसमें 50 वर्षीय जेरेमी बेरेन बैनर की भी फ्लोरीडा हाईवे पर इसी तरह से मौत हुई है। 

इनवैस्टिगेशन से सामने आई जानकारी
हादसों से बाद की गई इनवैस्टिगेशन से पता चला है कि चालक टैस्ला के अडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम ऑटोपायलट का इस्तेमाल कर रहे थे। इस टैक्नोलॉजी में किसी खामी के चलते ही यह हादसे हुए हैं। 

PunjabKesari

क्या है ऑटोपायलट सिस्टम
आपको बता दें कि ऑटोपायलट सिस्टम लैवल 2 सैमी ऑटोनोमस सिस्टम है। इस तकनीक को अडाप्टिव क्रूज़ कन्ट्रोल, लेन कीप सिस्टम और सैल्फ पार्किंग जैसी तकनीकों को एकजुट कर बनाया गया है जो स्वचालित तरीके से कार चलाने में मदद करता है। 

PunjabKesari

खुद को बचाने में लगी टैस्ला
टैस्ला के प्रवक्ता ने कहा है कि ड्राइवर ने एक दम से स्टेयरिंग व्हील से हाथ हटा लिया जिससे सिस्टम को चालक को डिटैक्ट करने में समस्या हुई और हादसा हो गया। उन्होंने ने इस सवाल को लेकर कि क्या अब इस समस्या को ठीक कर दिया गया है कोई जवाब नहीं दिया है। 

PunjabKesari

दोनों हादसों में एक चीज समान
इन दोनों हादसों में एक चीज समान है कि दोनों बार टैस्ला की कारें 18 टायरों वाले ट्रक से ही भिड़ी है यानी यह सिस्टम बड़े ट्रक्स को डिटैक्ट नहीं करता है। फिलहाल इस खामी को कब तक ठीक किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!