Xiaomi Redmi Note 8 Pro की सेल आज से शुरू, जानिए क्या खास है इसमें

Edited By Ravi Pratap Singh,Updated: 20 Nov, 2019 11:52 AM

xiaomi redmi note 8 pro specifications mobile

Xiaomi Redmi Note 8 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया के साथ ही mi.com और मी होम स्टोर पर शुरु होगी। रेडमी नोट 7 प्रो की तरह इसमें 4 रियर कैमरे हैं। साथ ही वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी इसमें दिया गया है। कंपनी आज इस फोन को आकर्षक लांच...

गैजेट डेस्कः Xiaomi Redmi Note 8 Pro की सेल आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया के साथ ही mi.com और मी होम स्टोर पर शुरु होगी। रेडमी नोट 7 प्रो की तरह इसमें 4 रियर कैमरे हैं। साथ ही वॉटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच भी इसमें दिया गया है। कंपनी आज इस फोन को आकर्षक लांच ऑफर्स के साथ उपलब्ध कराने वाली है।
PunjabKesari

कीमत और ऑफर
इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। एयरटेल यूजर्स को इस फोन की खरीद पर डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा। डबल डेटा बेनिफिट 249 रुपये और 349 रुपये वाले प्लान के साथ दिया जा रहा है। वहीं, ऐक्सिस बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 8 प्रो 6जीबी+64जीबी, 6जीबी+128जीबी और 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 8 प्रो में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ HDR डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। 8जीबी तक के रैम ऑप्शन के साथ आने वाला यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G90T एसओसी प्रोसेसर पर काम करता है। OS की बात करें तो यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।Photography के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसके तहत 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

PunjabKesari
फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 802.11ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ A-GPS, IR Blaster, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!