WhatsApp पर आए ये कमाल के मजेदार फीचर्स! जानें कैसे करें इस्तेमाल

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 03:08 PM

whatsapp new features india missed call notes meta ai status

व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब मिस्ड कॉल पर तुरंत वॉइस और वीडियो नोट भेजा जा सकेगा। Status अपडेट्स और भी इंटरएक्टिव हो गए हैं, जिसमें म्यूजिक लिरिक्स, स्टिकर्स और Meta AI इमेज जनरेशन शामिल हैं। Voice Chats में रिएक्शन...

नेशनल डेस्क : मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट पेश किया है। इस अपडेट में कॉलिंग, Status और Meta AI से जुड़े कई नए और काम के फीचर्स जोड़े गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये बदलाव यूजर्स के रोजमर्रा के इस्तेमाल को और अधिक सहज और आसान बनाएंगे।

मिस्ड कॉल पर तुरंत वॉइस और वीडियो नोट
WhatsApp की कॉलिंग सुविधा में अब बड़ा बदलाव किया गया है। अब अगर आपकी कॉल मिस हो जाती है, तो उसी समय वॉइस या वीडियो नोट भेजने का विकल्प मिलेगा। इसके लिए अलग से चैट खोलने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा ग्रुप वीडियो कॉल में अब जो व्यक्ति बोल रहा होता है, उसे इंटरफेस में हाइलाइट किया जाएगा, जिससे बातचीत को समझना और अधिक आसान हो जाएगा।

Voice Chats में रिएक्शन का नया तरीका
Voice Chat फीचर में अब यूजर्स बिना बातचीत रोके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर सकते हैं। इससे बड़े ग्रुप्स में बातचीत करना आसान हो जाएगा और रियल टाइम कम्युनिकेशन और अधिक प्राकृतिक लगेगा। WhatsApp का कहना है कि यह फीचर यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।

Status अपडेट हुए और भी इंटरएक्टिव
WhatsApp Status में अब म्यूजिक लिरिक्स, सवाल पूछने वाले स्टिकर्स और अन्य इंटरएक्टिव एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। यूजर्स अब अपने कॉन्टैक्ट्स को सीधे Status के माध्यम से जवाब दे सकते हैं। Meta AI की मदद से इमेज जनरेशन भी अपग्रेड किया गया है, जिसमें Midjourney और Flux टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। इसके अलावा, किसी भी स्टिल फोटो को छोटे वीडियो में बदलने की सुविधा भी दी गई है।

Desktop ऐप और चैनल टूल्स में सुधार
WhatsApp के Windows, Mac और Web वर्जन में भी कई बदलाव किए गए हैं। नया रीडिजाइन किया गया मीडिया टैब अब सभी चैट्स में मौजूद डॉक्युमेंट्स, फोटो, वीडियो और लिंक को एक जगह सर्च करने की सुविधा देता है। साथ ही, लिंक प्रीव्यू को छोटा किया गया है, जिससे चैट्स पहले से अधिक साफ और कम भरी हुई नजर आएंगी। यह अपडेट डेस्कटॉप यूजर्स के लिए WhatsApp को और अधिक प्रोडक्टिव बनाने में मदद करेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!