Edited By PTI News Agency,Updated: 18 Aug, 2020 12:37 AM

अहमदाबाद, 17 अगस्त (भाषा) केंद्र ने गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
अहमदाबाद, 17 अगस्त (भाषा) केंद्र ने गुजरात के मुख्य सचिव अनिल मुकीम का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ा दिया है।
राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकरी दी।
अधिकारी ने कहा कि 1985 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी मुकीम फरवरी के अंत तक मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे।
नवंबर 2019 में शीर्ष पद तैनात हुए 59 वर्षीय नौकरशाह 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले थे।
अधिकारी ने कहा, ''अनिल मुकीम को छह महीने का सेवा विस्तार दिए जाने के गुजरात सरकार के प्रस्ताव को केंद्र ने मंजूरी दे दी है। वह फरवरी के अंत तक सेवा देंगे।''
उन्होंने कहा कि इस बाबत अधिसूचना आने वाले दिनों में जारी की जाएगी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।