Edited By Auto Desk,Updated: 05 May, 2022 12:41 PM

घाटे से उबर कर प्रॉफिट की तरफ बढ़ता हरियाणा रोडवेज का बल्लभगढ़ बस डिपो
फरीदाबाद: हमेशा घाटे में चलने वाला हरियाणा रोडवेज का बल्लभगढ़ डिपो अब प्रॉफिट में आता दिखाई दे रहा हैं जिसके लिए जीएम रोडवेज राजीव नागपाल की तरफ से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जीएम रोडवेज का कहना है कि अप्रैल महीने में प्रॉफिट को लेकर उनका डिपो हरियाणा में सातवें नंबर पर आया है और पर सीट पर इनकम एवरेज 34 रुपए पांच पैसे रही है। और उनकी कोशिश है कि यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बल्लभगढ़ डिपो का प्रॉफिट भी और बढ़ाया जाए।
जीएम राजीव नागपाल ने बताया कि अप्रैल महीने में प्रॉफिट को लेकर उनका डिपो हरियाणा में सातवें नंबर पर आया है। और पर सीट पर इनकम एवरेज 34 रुपए पांच पैसे रही है औऱ अभी मई का महीना शुरू हुआ है और अभी तक ₹40 पर सीट की इनकम आ रही है और हमारी कोशिश है कि हम प्रॉफिट में हरियाणा में पांचवें नंबर पर आ जाएं। उन्होंने बताया कि अभी तक चंडीगढ़ डिपो और दिल्ली डिपो इनकम में पहले नंबर पर है जिसका मुख्य कारण इन डिप से वोल्वो बसों का संचालन होना है। जिसके चलते ज्यादा कमाई यहां हो रही है। जबकि दक्षिण हरियाणा के रेवाड़ी पलवल अधिक डिपो से बल्लभगढ़ डिपो अच्छी पोजीशन पर है। और अब बल्लभगढ़ डिपो से करोना के दौरान बंद की गई तमाम बसें भी चालू कर दी गई हैं जिनकी इनकम पर सीट ₹40 आ रही है। उन्होंने कहां की सवारियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के अलावा इनकम बढ़ाने पर भी वह काम कर रहे हैं।