कुमारी शैलजा की पुअर परफॉर्मेंस कांग्रेस की हार की जिम्मेदार : रणजीत चौटाला

Edited By Devendra singh Ruhal,Updated: 11 Nov, 2021 03:03 PM

poor performance of kumari selja responsible for the defeat of congress

कुमारी शैलजा को प्रधान बनाना खानापूर्ति की बात, कांग्रेस में जो है हुड्डा का है: रणजीत चौटाला

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहल। ऐलनाबाद उपचुनाव पर रणजीत चौटाला ने कांग्रेस के नतीजों को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा पर निशाना साधा। चौटाला ने कहा कि मेरा मानना है कि जहां कांग्रेस चली गयी वहां दोबारा नहीं आई है। रणजीत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की हार की वजह सही लीडरशिप न होना है। कुमारी शैलजा का कोई जनाधार नहीं है, किसी गांव में चली जाएं तो 10 लोग इक्कट्ठे नहीं होते। चैटाला ने कहा कि शैलजा को प्रधान बना दिया खानापूर्ति की बात है, वहां जो कुछ है हुड्डा का है। हुड्डा को काटने के बाद मैं नहीं समझता कांग्रेस की बात बनेगी, शैलजा का बनना ही पुअर परफॉर्मेंस रहा।

वहीं ऐलनाबाद उपचुनाव में आये नतीजों को लेकर कहा कि मुकाबला इनेलो और बीजेपी में रहा। लेकिन इनेलो आम चुनाव में 12 हज़ार वोटों से जीतकर आयी थी, अब मार्जन कम हुआ, तो इसका मतलब है, जिस मुद्दे पर अभय ने इस्तीफा दिया उसका कोई लाभ नहीं मिला। ये माहौल बनाया गया था कि गांव में जाने नहीं देंगे, किसान का आंदोलन है। अगर उस मुद्दे का असर होता तो मार्जन 40 हज़ार का होना चाहिए था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!