नियमित सैक्स करने से अपने आप निकलेगी गुर्दे की पत्थरी!

Edited By Updated: 29 Oct, 2015 04:13 PM

regular sex will remove your kidney stones

तुर्की में हाल में हुए एक शोध ने भारतीय मूत्र रोग विशेषज्ञों के होश ही उड़ा दिए क्योंकि इस अध्ययन का दावा है कि सप्ताह में कम से कम ‘3 से 4 बार’ सैक्स करने से गुर्दे की पथरी स्वत: ही बाहर निकल जाती है।

नई दिल्लीः तुर्की में हाल में हुए एक शोध ने भारतीय मूत्र रोग विशेषज्ञों के होश ही उड़ा दिए क्योंकि इस अध्ययन का दावा है कि सप्ताह में कम से कम ‘3 से 4 बार’ सैक्स करने से गुर्दे की पथरी स्वत: ही बाहर निकल जाती है।

भारतीय मूत्र रोग विशेषज्ञों ने भी इस शोध पर सहमति जताते हुए भले ही कहा हो कि सहवास के दौरान निकलने वाला एक महत्वपूर्ण यौगिक और हृदय का स्वास्थ्य छोटी पथरियों के स्वत: बाहर निकलने में मददगार हो सकता है लेकिन अपने मरीजों को वे नियमित सैक्स करने की सलाह तो नहीं दे सकते।

मुंबई के नानावती अस्पताल में मूत्र रोग विशेषज्ञ संजय ने बताया, ‘‘सैक्स के दौरान शरीर में स्वत: ही नाइट्रिक ऑक्साइड बनता है और उत्तेजना की अवस्था में मूत्रनलिका से बाहर निकलता है, जो बहुत ही सुखद अहसास देने वाला होता है। हालांकि इसे साबित करने के लिए अभी पर्याप्त चिकित्सकीय परीक्षण किए जाने की जरूरत है कि इससे गुर्दे की पथरी स्वत: ही बाहर निकल जाती है।’’

गुडग़ांव के पारस अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक अनुराग खेतान का कहना है, ‘‘इस शोध में इस बात की संभावना व्यक्त की गई है कि सेक्स के दौरान निकलने वाला नाइट्रिक ऑक्साइड मूत्रनलिका की मांसपेशियों को राहत पहुंचाने वाला होता है। अभी जब तक इससे संबंधित अधिक से अधिक आंकड़ें न मिल जाएं, हम मरीजों को उपचार के लिए इसकी राय नहीं दे सकते।’’

क्लीनिक ऑफ अंकारा ट्रेनिंग एंड रिसर्च अस्पताल के शोधकर्त्ताओं ने शोध में शामिल 75 प्रतिभागियों को 3 समूहों में विभाजित कर आंकड़े जुटाए।शोध में दावा किया गया है कि शोध में हिस्सा लेने वाले 5 मिलीमीटर से छोटे आकार की पथरी से पीड़ित 83 फीसदी प्रतिभागियों के गुर्दे से ये पथरियां नियमित सैक्स करने के बाद स्वत: ही निकल गईं।

पथरी से पीड़ित कई लोग ज्यादा मात्रा में बियर पीने लगते हैं। उनका मानना है कि इससे उन्हें ठीक होने में मदद मिलेगी, पर बियर में काफी मात्रा में ऑक्सलेट और प्यूराइन होते हैं, जिससे नई पथरी के बनने और मौजूदा पथरी के आकार बढऩे का खतरा होता है।

वहीं, डॉ. संजय का कहना है कि कम ऑक्सलेट वाली बीयर पीना अच्छा विकल्प है और इससे मरीज में मूत्र का अधिक निर्माण होता है।लुधियाना के प्रसिद्ध सिबिया मैडीकल सेंटर के डॉक्टर एस.एस. सिबिया का कहना है कि मरीज जितना पेशाब करेगा, उसे पथरी से छुटकारा पाने में उतनी ही मदद मिलेगी और इसके लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!