ऊना के रैड लाइट चौक पर दिखा बड़सर में लाखों के गहने व कैश चुराने का आरोपी

Edited By Updated: 08 Nov, 2024 02:30 PM

accused of stealing jewelery and cash worth lakhs seen in una s red light chowk

धरपकड़ के लिए ऊना में स्थानीय पुलिस के साथ दबिश दे रही बड़सर पुलिस

ऊना, (विशाल स्याल): जिला हमीरपुर के तहत बड़सर में एक घर से लाखों के गहने व नकदी चुराने का आरोपी ऊना में दिखाई दिया है। इसके बाद उसकी तलाश में बड़सर पुलिस ऊना में छापामारी कर रही है। ऊना शहर के रैड लाइट चौक पर आरोपी दिखाई दिया जिसके बाद पुलिस ने सी.सी.टी.वी. फुटेज से उसकी तस्वीर निकाली और सभी थानों चौकियों सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की ताकि आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। पिछले 2 दिन से बडसर पुलिस की टीम ऊना पुलिस के साथ मिलकर कई जगहों पर छापामारी कर चुकी है लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आ पाया है।

जानकारी के अनुसा बड़सर के वार्ड नंबर 4 निवासी संजीव कुमार के घर से आरोपी द्वारा लगभग 13 लाख रुपए के गहने चोरी किए गए और 80 हजार रुपए कैश भी उड़ा लिए गए। बड़सर पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी थी और आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। आरोपी की तलाश के दौरान ही आरोपी का ऊना शहर में होना पाया गया और उसको गिरफ्तार करने के लिए बड़सर पुलिस अब ऊना में तलाशी अभियान छेड़े हुए हैं।

एस.एच.ओ. सदर मनोज वालिया ने बताया कि बड़सर में हुई चोरी के मामले में आरोपी ऊना में दिखा है जिसकी तलाश में बड़सर पुलिस ऊना पहुंची है। आरोपी पर 50 हजार रुपए इनाम पर रखा गया है। 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!