Edited By ,Updated: 17 Jan, 2015 01:57 AM

कुल्लू की भांग का ऑनलाइन ट्रेड शुरू हो चुका है। मलाणा सीड्जमैन डॉट कॉम के जरिए भांग के बीजों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूरो के भाव बेचा जा रहा है।
कुल्लू: कुल्लू की भांग का ऑनलाइन ट्रेड शुरू हो चुका है। मलाणा सीड्जमैन डॉट कॉम के जरिए भांग के बीजों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूरो के भाव बेचा जा रहा है। इन दिनों वैबसाइट (http://www.everyonedoesit.com/html/seedsman_seeds__pahari_farmhouse_6460.htm or http://www.cannabis-seeds-centre.co.uk/seedbank/cannabis-seeds.cfm) में इन बीजों की सेल लगी है। इतना ही नहीं, मलाणा नाम से जोड़कर भांग की कई नई किस्मों को भी प्रोमोट किया जा रहा है।
बीजों की नई किस्म कुकीजकुश के 5 बीज 67.25 यूरो में बेचे जा रहे हैं। भारतीय मुद्रा के तहत 5 हजार रुपए में महज 5 बीज। ट्रेड में कई किस्मों का स्टॉक खत्म हो गया है। इस ट्रेड में पैसों का लेन-देन डैबिट और क्रैडिट कार्ड से हो रहा है जबकि बीजों को कुरियर के जरिए भिजवाया जा रहा है।
कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग मार्कीट में कुल्लूू की भांग की क्वालिटी सबसे टॉप पर है, लिहाजा इन बीजों के जरिए दूसरी जगह उत्पादन के लिए यह ट्रेड हो रहा है। ऑनलाइन उम्दा किस्म के भांग बीज खरीदने के बाद इन्हें मक्की की आड़ में बीजा जाता है और उसके बाद इससे चरस निकाली जाती है। पुलिस द्वारा हजारों बीघा भांग की खेती नष्ट करने के बावजूद इसके उत्पादन में कोई गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है।
एसपी कुल्लू सुरिंद्र वर्मा ने बताया कि मलाणा सीड्जमैन नाम से ऑनलाइन भांग के ट्रेड से साइबर क्राइम को हवा दी जा रही है। इसकी गंभीरता से जांच-पड़ताल की जाएगी। इस वैबसाइट को कौन चला रहा है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए वचनबद्ध है। कुल्लू से ऑनलाइन ट्रेड में जुटे सरवरों की पड़ताल की जा रही है।