Edited By ,Updated: 09 Mar, 2015 11:08 AM
हिमाचल के बिलासपुर में विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी को जाने वाले रोप-वे में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया।
बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर में विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी को जाने वाले रोप-वे में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। जबकि यह खबर मात्र एक अफवाह निकली।
मंदिर प्रबंधन से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की कोई घटना यहां नहीं हुई है। वहीं नैना देवी के दर्शनों के लिए पंंजाब से आए यात्री ने भी कहा कि उन्होंने स्वयं यहां आकर देखा कि आग लगने की खबर मात्र एक अफवाह है।
गौरतबल है कि सोशल मीडिया में ऐसी खबर आई थी कि नैना देवी रोप-वे में आग लगी है और इसके साथ ही आग लगने का एक वीडियो भी डाला गया था। लेकिन जब स्थानीय लोगों और मंदिर प्रशासन वीडियो देखा तो यह वीडियो श्री नैना देवी का नहीं था।