हरमेश राणा को 5वी बार हरोली पैंशनर्स एसोसिएशन की कमान

Edited By Surinder Kumar,Updated: 21 Jul, 2021 01:53 PM

harmesh rana gets the command of haroli pensioners association for the 5th time

हिमाचल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हरोली मुख्यालय पर हुआ

हरोली(दत्ता) : हिमाचल पैंशनर्स वैल्फेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हरोली मुख्यालय पर हुआ। जिसमें प्रदेश के अध्यक्ष हेमराज वशिष्ठ विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं हरोली के अध्यक्ष हरमेश राणा को लगातार पांचवी बार हरोली की कमान सौपी गई। इस अवसर पर जिला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.एस. कुटलैहडिया, महासचिव डी. डी. वशिष्ठ, ऊना शहर के अध्यक्ष मेहर सिंह चंदेल, ऊना ब्लॉक के अध्यक्ष मोहिंद्र शर्मा, सचिव के.पी.सूद व गगरेट के अध्यक्ष हरदीप ठाकर सहित अन्य ब्लॉको से आए सदस्य मौजूद थे।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष हेमराज वशिष्ठ ने कहा कि सरकार के द्वारा उनकी एसोसिएशन की लंबित पड़ी मांगो पर कुछ कार्रवाई नही की जा रही। जिस कारण सदस्यो में भारी रोष व्याप्त है। बैठक में पिछले समय का लेखा जोखा व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा व विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर सदस्यो ने कहा कि उनकी मुख्य मांगे जैसे संयुक्त सलाहकार समिति का गठन, 65, 70 व 75 वर्ष की आयु होने पर 5, 10 व 15 प्रतिशत मिलने वाले भत्ते को बेसिक पेंशन में मर्ज किया जाए, लम्बित मेडिकल बिलो के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान करना, छठा वेतन आयोग प्रदेश में भी लागू करना व  महंगाई की लम्बित पड़ी  किश्ते केंद्र सरकार की तर्ज पर 11 प्रतिशत की जाए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!