एच.आर.टी.सी. की बसें लगाकर बस अड्डे को किया बंद, नहीं चली लम्बे और लोकल रूट पर बसें

Edited By Updated: 24 Jul, 2021 11:54 AM

hrtc closed the bus stand by putting buses

बस अड्डा ऊना के प्रवेश और निकासी द्वार पर बसें लगाकर बस अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इससे न तो कोई बस अड्डे के अंदर प्रवेश कर पाई और न ही कोई बस बाहर निकली।

ऊना(सुरेन्द्र शर्मा): आर.एम. शिमला देव सेन नेगी के हुए तबादले पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की विभिन्न यूनियनें भडक़ उठी हैं। इस तबादले के विरोध में यूनियनों ने ऊना बस स्टैंड पर एच.आर.टी.सी. मैनेजमेंट व परिवहन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बस अड्डा ऊना के प्रवेश और  निकासी द्वार पर बसें लगाकर बस अड्डे को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। इससे न तो कोई बस अड्डे के अंदर प्रवेश कर पाई और न ही कोई बस बाहर निकली। यूनियन के प्रदर्शन के बाद न तो एच.आर.टी.सी. की कोई लोकल और न ही लम्बे रूट की कोई बस चली। इससे यहां काफी लम्बा जाम भी लग गया।

इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस मौका पर एच.आर.टी.सी. संयुक्त संघर्ष समिति के प्रधान गौरव राणा, प्रैस सचिव नरेश कुमार, एच.आर.टी.सी. ड्राइवर यूनियन के प्रधान जसवीर सिंह, सर्व कर्मचारी यूनियन के प्रधान यशपाल, एच.आर.टी.सी. परिवहन मजदूर संघ के शक्ति कुमार, ओंकार सिंह, रोहित, शशि पाल सहित अन्य भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!