होटल में पत्नी को प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख पति ने उठाया ये खौफनाक कदम

Edited By Updated: 24 Jun, 2022 05:47 PM

suicide after shooting wife and male friend

पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में हुए गोलीकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पति ने पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पति ने पत्नी पर भी गोली चलाई लेकिन वह बच गई, अंत में पति ने खुद को भी मारकर आत्महत्या कर...

कुल्लू (संजीव जैन): पर्यटन नगरी मनाली के एक होटल में हुए गोलीकांड में 2 लोगों की मौत हो गई है। मामला प्रेम प्रसंग का है। पति ने पत्नी के प्रेमी को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। पति ने पत्नी पर भी गोली चलाई लेकिन वह बच गई, अंत में पति ने खुद को भी मारकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों की शिनाख्त ऋषभ सक्सेना (32) पुत्र प्रवीण सक्सेना निवासी सैक्टर 7 दिल्ली जबकि सन्नी शेरावत (31) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी आरजैडडी 67 स्ट्रीट नंबर-3 मेन गोपाल नगर नजबगढ़ नई दिल्ली के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पहले मारपीट की फिर मारी गोली
वारदात में घायल रवलीन कौर चावला ने बताया कि उसके पति ऋषभ सक्सेना ने पहले इसके साथ मारपीट की उसके बाद उसके दोस्त सन्नी शेरावत को गोली मारी तथा उसके बाद खुद को भी शूट कर लिया। घटना में रवलीन कौर चावला भी घायल हुई जो अस्पताल में उपचाराधीन है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि सुबह 6 बजे थाने में सूचना मिली कि होटल हिमालय ओक शुरू मनाली में गोली चली है। होटल के कमरा नंबर-102 का दरवाजा अंदर से बंद था तथा कमरे के पिछले बालकनी वाले दरवाजे से चैक किया तो 2 व्यक्ति मृत पड़े थे, जिनमें से एक व्यक्ति पूरी तरह से नग्न अवस्था में था। उपरोक्त घटना होटल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

6 महीने पहले लीज पर लिया था होटल 
यह होटल रवलीन कौर चावला व उसकी बहन अशनीत कौर ने राजकुमार से 6 महीने पहले लीज पर लिया था। सन्नी शेरावत इन दोनों बहनों का दोस्त था। रवलीन कौर का पति घियागी (बंजार) एरिया में कैंपिंग का व्यवसाय करता था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि रवलीन कौर चावला का पति सुबह 4 बजे होटल में दाखिल हुआ, जिसके हाथ में पिस्तौल थी। वह होटल के कुछ कमरों को चैक करता हुआ कमरा नंबर 102 में पहुंचा जहां उसने घटना को अंजाम दिया। कमरे में उसकी पत्नी रवनील कौर चावला सन्नी शेरावत के साथ संदिग्ध अवस्था में थी। घटनास्थल को पुलिस ने पूरी तरह से चैक किया है तथा फोरैंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। मामले में तफ्तीश जारी है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!