शिमला में मौसम ने बदली करवट बारिश के साथ बरसे ओले मौसम हुआ सुहावना

Edited By Auto Desk,Updated: 09 May, 2022 03:52 PM

weather changed in shimla it rained with rain the weather became pleasant

शिमला में मौसम ने बदली करवट बारिश के साथ बरसे ओले मौसम हुआ सुहावना

शिमला: हिमाचल में  मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है । प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है।  शिमला में भी सोमवार को बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। शिमला शहर में आसमान में बादल छाए हुए थे और करीब एक बजे बारिश होने के बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई।  बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान में भी काफी कमी आई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है खासकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक गर्मी से राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे हैं बारिश होने से पर्यटकों को काफी हद तक गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से शाम 5 बजे तक प्रदेश के कांगड़ा मंडी सिरमौर कुल्लू शिमला में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी की गई है। विभाग की ओर से 13 मई तक प्रदेश के मध्यवर्ती और ऊपरी क्षेत्रों में मौसम खराब रहने की संभावना जताई है इस दौरान कुछ क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है ओलावृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान हो सकता है बीते दिनों की ऊपरी क्षेत्रों में हुई ओलावृष्टि से  सेब और नगदी फसलों पर काफी नुकसान हुआ था। वही दोबारा से वृष्टि की चेतावनी जारी की गई है ।

वहीं बारिश होने से खासकर पर्यटक खुश नजर आ रहे शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में काफी ज्यादा गर्मी पड़ रही है और गर्मी से राहत के लिए शिमला आए थे लेकिन यहां भी पिछले 2 दिन से धूप खिली था और गर्मी महसूस हो रही थी लेकिन आज बारिश होने से मौसम काफी ठंडा हो गया और  ठंडी हवाएं चल रही है जिससे गर्मी से काफी राहत मिल रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!