बांग्लादेश में 13 लाख याबा गोलियों की सबसे बड़ी खेप पकड़ी, 2 रोहिंग्या गिरफ्तार

Edited By Tanuja,Updated: 25 Aug, 2020 03:43 PM

2 held in bangladesh with 13 lakh yaba pills

बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने दो रोहिंग्या व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 13 लाख याबा गोलियां जब्त की है जो कथित तौर पर इस साल की सबसे ...

ढाकाः बांग्लादेश की रैपिड एक्शन बटालियन ने दो रोहिंग्या व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 13 लाख याबा गोलियां जब्त की है जो कथित तौर पर इस साल की सबसे बड़ी शिपमेंट है। ढाका टाइम्स के अनुसार, आरएबी -15 ने आरोपियों को उस समय हिरासत में लिया जब वे रविवार को कॉक्स बाजार सदर अपजिला के ख्रुशकुल मझिरघट क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। उनके पास से मछली पकड़ने की एक नाव भी जब्त की गई है।

 

मेथामफेटामाइन और कैफीन के मिश्रण वाली ये लाल या गुलाबी याबा गोलियां सस्ते नशे के रूप में काम आती है। पकड़ी गई इस खेप को इस साल की सबसे बड़ा शिपमेंट बताया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सदर अपराजिला में दक्षिण हाजीपारा के मो. बिलाल और बलुखली रोहिंग्या कैंप मो अयाज के रूप में की गई है।

 

रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के अतिरिक्त महानिदेशक कर्नल टॉफेल मुस्तफा सरवर को एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे लंबे समय से नशीली दवाओं के कारोबार में लिप्त थे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!