कॉलेज के ऊपर गिरे सैन्य विमान के भयानक वीडियो आए सामने, बुरी तरह जले छात्र तड़पते-भागते नजर आए ! कई लोग मरने की आशंका

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 02:59 PM

bangladesh air force jet crashes near milestone college

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। बांग्लादेश वायुसेना का एक  F-7 ट्रेनर जेट विमान राजधानी के उत्तरा इलाके में  माइलस्टोन कॉलेज...

Dhaka: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार दोपहर एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके में अफरातफरी मचा दी। बांग्लादेश वायुसेना का एक  F-7 ट्रेनर जेट विमान राजधानी के उत्तरा इलाके में  माइलस्टोन कॉलेज  के पास  दियाबारी इलाके में क्रैश होकर गिर गया।यह हादसा स्थानीय समयानुसार करीब दोपहर 1:30 बजे और भारतीय समयानुसार करीब 1:00 बजे हुआ।

 

हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है। हादसे के बाद का दृश्य इतना भयावह था कि इलाके में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और आसपास के घरों और कॉलेजों में दहशत फैल गई।
 


घटना के बाद से सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा शेयर किए गए इन वीडियो में काले धुएं का गुबार, मलबा और घबराए लोग साफ नजर आ रहे हैं। कई वीडियो क्लिप्स में घायल छात्रों और आम नागरिकों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाते हुए देखा जा सकता है।फिलहाल कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है, लेकिन कई छात्रों और स्थानीय लोगों के जख्मी होने की खबरें हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

 

वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारी जल्द ही इस हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे। राहत और बचाव कार्य में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एयरफोर्स की टीम जुटी हुई है। F-7 ट्रेनर विमान बांग्लादेश वायुसेना के प्रशिक्षण बेड़े का अहम हिस्सा है। इसे चीन में बनाया जाता है और इसका इस्तेमाल नए पायलटों को उड़ान की ट्रेनिंग देने के लिए होता है।  माइलस्टोन कॉलेज और उत्तरा का दियाबारी इलाका दिन के वक्त बेहद व्यस्त रहता है। हादसे के वक्त भी कॉलेज परिसर और आसपास की सड़कें लोगों से भरी थीं, जिससे कई लोग हादसे की चपेट में आ गए।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!