व्हाइट हाउस की सुरक्षा में सेंध, नॉर्थ लॉन को अचानक कराया गया खाली

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 05:52 AM

breach in white house security north lawn suddenly evacuated

मंगलवार सुबह व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन (उत्तरी लॉन) में उस समय चक्का चल गया, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुरक्षा बाड़ के ऊपर से एक वस्तु को फेंका।

इंटरनेशनल डेस्कः मंगलवार सुबह व्हाइट हाउस के नॉर्थ लॉन (उत्तरी लॉन) में उस समय चक्का चल गया, जब किसी अज्ञात व्यक्ति ने सुरक्षा बाड़ के ऊपर से एक वस्तु को फेंका। प्रारंभ में यह स्पष्ट नहीं था कि वह क्या था, लेकिन बाद में पता चला कि वह एक साधारण मोबाइल फोन था। यह घटना भारतीय समयानुसार लगभग दोपहर 11:30 बजे हुई।

सुरक्षा का तत्काल जवाब:

और क्या जानकारी सामने आई?

  • प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा: “किसी ने बाड़ की ओर से अपना फोन फेंका था।”

  • जेसिका मार्केज जैसे पत्रकारों ने बताया कि यह कदम सावधानी के तौर पर उठाया गया।

संदर्भ और पिछले सुरक्षा घटनाएं:

  • मार्च 2025 में एक नाबालिग बच्चा बाड़ पार करके लॉन में आ गया था, जिसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया था।

  • 2024 में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हमले की घटना ने सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।

  • इससे पहले भी, संदिग्ध पैकेज, वाहन की संदिग्ध आवाज़, और अन्य अनजान वस्तुओं के कारण व्हाइट हाउस अक्सर अलार्म पर रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!