इस देश में अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब नहीं चला सकेंगे YouTube, गाइडलाइन जारी

Edited By Updated: 30 Jul, 2025 06:47 AM

children under the age of 16 will no longer be able to use youtube in this count

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे।

इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की है कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अब YouTube पर अकाउंट नहीं बना सकेंगे। यह नया नियम 10 दिसंबर 2025 से लागू होगा। पहले YouTube को इस तरह के नियमों से छूट दी गई थी, लेकिन अब सरकार ने अपना फैसला बदल दिया है।

क्या है नया फैसला?

सरकार ने क्यों लिया यह फैसला?

ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री अनिका वेल्स (Anika Wells) ने कहा: “यह फैसला बच्चों को सोशल मीडिया के खतरनाक प्रभावों से बचाने के लिए लिया गया है। माता-पिता को भी इससे मानसिक शांति मिलेगी। सोशल मीडिया का एक स्थान है, लेकिन बच्चों को निशाना बनाने वाले खतरनाक एल्गोरिद्म के लिए कोई जगह नहीं है।”

YouTube की आपत्ति

YouTube का कहना है कि वह दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग है, और पहले इसे पुराने संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने छूट दी थी। लेकिन अब नई मंत्री ने eSafety कमिश्नर की सलाह पर यह छूट हटा दी है। eSafety कमिश्नर जूली इनमैन ग्रांट के अनुसार, हाल ही में 2,600 बच्चों पर किए गए सर्वे में सामने आया कि करीब 40% बच्चों को YouTube पर हानिकारक कंटेंट दिखा। हालांकि, नया कानून सिर्फ अकाउंट बनाने पर रोक लगाता है। यानी बच्चे YouTube पर लॉग आउट होकर वीडियो देख सकते हैं, लेकिन अकाउंट नहीं बना सकेंगे।

इस नियम का उल्लंघन करने पर क्या होगा?

अगर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यह सुनिश्चित नहीं करता कि 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकाउंट न बना सकें, तो उस पर 49.5 मिलियन डॉलर (लगभग 330 करोड़ रुपए) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!