पाक में 16 साल की हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण, हंगामा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 12:16 AM

forcibly conversion kidnapping of 16 year old hindu girl in pak

एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि पाकिस्तान

कराची: एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को कहा गया कि पाकिस्तान में 16 साल की एक हिंदू लड़की के कथित अपहरण और धर्मांतरण ने अल्पसंख्यक समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है। छह जून को दक्षिण-पूर्व सिंध प्रांत के नगरपारकर के पास वनहारो गांव के सैयद टोले से रविता मेघवार को अगवा कर लिया था। 


डॉने की रिपोर्ट में कहा गया कि कल रविता ने अपने पिता नवाज अली शाह के साथ उमरकोट में स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और अपने धर्मांतरण एवं विवाह में अपनी मर्जी के बारे में उन्हें सूचित किया। रिपोर्ट के मुताबिक अपने और पति के लिए सुरक्षा की मांग कर रही रविता ने कहा कि उसे अगवा नहीं किया गया है, बल्कि वह शाह के साथ घर छोड़कर भागी है। 


रविता ने दावा किया कि उसने उमरकोट जिले के समरो कस्बे के पास इस्लामी उपदेशक पीर मोहम्मद अयूब जान फारूकी की मौजूदगी में इस्लाम अपनाया। बहरहाल रिपोर्ट में कहा गया कि लड़की के परिवार सहित हिंदू समुदाय ने जोर देकर कहा है कि रविता का अपहरण किया गया और जबरन धर्मांतरण कराया गया। रविता के पिता सतराम दास मेघवार ने आरोप लगाया कि सैयद समुदाय के प्रभावशाली सदस्यों ने परिवार के लोगों को नींद की गोलियां देने के बाद उनकी बेटी को अगवा कर लिया। 


उपदेशक की आेर से जारी विवाह प्रमाण-पत्र के मुताबिक लड़की 18 साल की है, अपनी पसंद के शख्स से शादी कर सकती है और उसका इस्लामी नाम गुलनार है। बहरहाल, उसके प्राथमिक स्कूल प्रमाण-पत्र के मुताबिक रविता महज 16 साल की है, क्योंकि उसका जन्म 14 जुलाई 2001 को हुआ था। थार से नेशनल असेंबली के सदस्य, पीएमएल-एन के नेता और पाकिस्तान हिंदू परिषद् के प्रमुख डा. कुमार वंकवानी ने रविता के कथित अपहरण एवं धर्मांतरण पर चिंता जताई है। रिपोर्ट में वंकवानी के हवाले से कहा गया, हिंदू विवाह कानून के मुताबिक 18 साल से कम उम्र की हिंदू लड़की का धर्मांतरण नहीं किया जा सकता।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!