Edited By ,Updated: 30 Jul, 2016 05:19 PM

दुनियाभर में कई एेसे अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं जिनके बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं । इस लड़की की स्टोरी भी कुछ एेसी...
लंदन: दुनियाभर में कई एेसे अजीबोगरीब किस्से सुनने को मिलते हैं जिनके बारे में जानकर हम हैरान रह जाते हैं । इस लड़की की स्टोरी भी कुछ एेसी ही है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे । दरअसल इंग्लैंड में रहने वाली जेडे(22)नाम की लड़की ने खुद पोर्न इंडस्ट्री को चुना। उसने एक डॉक्युमेंट्री में इस बात का खुलासा किया कि वो कैसे पोर्न स्टार बनी और उसकी मां ने भी पोर्न स्टार बनने के दौरान उसकी सपोर्ट की।
जेडे ने बताया कि जब वो मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में फैशन की पढ़ाई कर रही थी, तभी वह पोर्न इंडस्ट्री में चली गई और ज्यादा पैसा कमाने के लिए वो इस इंडस्ट्री से जुड़ी ।उसने खुद की फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर बेचने शुरू कर दिए। इसके बाद पोर्न इंडस्ट्री के लोगों ने उससे संपर्क बनाना शूरू कर दिया। उसे पहले एक घंटे के 800 रुपए से लेकर 2 दिनों के शूट के लिए 1 लाख रुपए तक मिलते थे । जेडे का कहना है कि भले ही वह इस इंडस्ट्री में काम करती है, लेकिन वह असल में फेमिनिस्ट है।