हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कर्मी जिमी लाई को अदालत ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के आरोप के एक मामले में जमानत ...
हांगकांग: हांगकांग में लोकतंत्र के बड़े समर्थक एवं दिग्गज मीडिया कर्मी जिमी लाई को अदालत ने बृहस्पतिवार को धोखाधड़ी के आरोप के एक मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। पुलिस के अनुसार लाई उन 10 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें 10 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के उल्लंघन और किसी विदेशी देश के साथ मिलीभगत के संदेह में गिरफ्तार किया गया था।
‘नेक्स्ट डिजिटल' के संस्थापक लाई को तब जमानत पर रिहा कर दिया गया था लेकिन पुलिस ने अक्टूबर में उनकी कम्पनी के कार्यालय में छापेमारी की और वहां से कुछ दस्तावेज ले गई। इसके बाद बुधवार को लाई और ‘नेक्स्ट डिजिटल' के दो अन्य अधिकारियों पर धोखाधड़ी और कार्यालय परिसर के लिए पट्टे संबंधी नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया। लाई को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। इस मामले में अगली सुनवाई अब 16 अप्रैल को होगी।
चीन को सबक सिखाने के मूड में ब्रिटेन, विध्वंसक एयरक्राफ्ट 'क्वीन एलिजाबेथ' एशिया में...
NEXT STORY