UNSC में भारत की दावेदारी का समर्थन करने के लिए कांग्रेस में पेश किया गया प्रस्ताव

Edited By Updated: 16 Jun, 2016 11:08 AM

india bid for unsc to support the proposal was introduced in congress

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करने के लिए अमरीकी कांग्रेस के सदन प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश...

वाशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन करने के लिए अमरीकी कांग्रेस के सदन प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया है और सांसदों ने कहा है कि परिषद में भारत को स्थाई सीट दिए जाने से विश्वभर में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी ।

कांग्रेस के सदस्य और भारत एवं भारतीय अमरीकियों से जुड़ी कांग्रेशनल कॉकस के सह संस्थापक फ्रैंक पालोने तथा कांग्रेस में एक मात्र भारतीय अमरीकी और भारत एवं भारतीय अमरीकियों पर कांग्रेशनल कॉकस के मौजूदा सह अध्यक्ष अमी बेरा ने सदन में कल यह प्रस्ताव पेश किया । भारत एकमात्र एेसा देश है जिसका आेबामा प्रशासन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थाई सदस्यता के लिए समर्थन किया है ।

पालोने ने सदन में विधेयक पेश करने के बाद एक बयान में कहा, ‘‘जब अंतरराष्ट्रीय समय को पुनर्परिभाषित किया जा रहा है, तो हमें एेसे में हमारे स्थाई बुनियादी लक्ष्यों को साझा करने वाले देशों को सशक्त बनाना चाहिए ।’’ उन्होंने कहा कि एेसी सुरक्षा परिषद होना अमरीका और दुनिया के हित में है जिसके सदस्य लोकतंत्र एवं बहुलवाद के समर्थन में हों और दुष्ट राष्ट्रों एवं आतंकवादी समूहों से पैदा होने वाले खतरे से निपटने के लिए सैन्य ताकत को एकजुट करते हैं ।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!