सावधान: MRI मशीन ने बाहर से शख्स को अचानक खींचा अंदर! हड्डी-पसली तोड़ ली जान, वजह जान उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 19 Jul, 2025 05:10 PM

man sucked into mri machine dies from his injuries

अमेरिका के न्यूयॉर्क में MRI मशीन  से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और मेडिकल प्रोटोकॉल पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं...

New York: अमेरिका के न्यूयॉर्क में MRI मशीन  से जुड़ा एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और मेडिकल प्रोटोकॉल पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। लॉन्ग आइलैंड स्थित ‘नैसाउ ओपन MRI’ सेंटर में बुधवार को 61 साल के व्यक्ति को MRI मशीन ने इतनी ताकत से खींच लिया कि उसकी  हड्डियां-पसलियां टूट गईं और बाद में उसकी मौत हो गई।
 

कैसे हुआ हादसा? 
घटना बुधवार शाम करीब  4:30 बजे वेस्टबरी के ओल्ड कंट्री रोड स्थित MRI सेंटर में हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, जब MRI मशीन में एक स्कैनिंग चल रही थी, तभी वह व्यक्ति रूम में घुस गया। उसके गले में भारी धातु की चेन थी। MRI मशीन में लगे शक्तिशाली चुंबक ने उस चेन को खींच लिया और व्यक्ति तेजी से मशीन से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी कई हड्डियां टूट गईं और हालत गंभीर हो गई।

 

इलाज के दौरान मौत 
हादसे के तुरंत बाद MRI सेंटर से 911 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस बुलाई गई। घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसने दम तोड़ दिया। अभी यह साफ नहीं है कि मृतक मरीज था या किसी और वजह से स्कैनिंग रूम में चला गया था।
 

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने MRI सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं  कि MRI रूम का दरवाजा लॉक क्यों नहीं था, वह व्यक्ति अंदर कैसे पहुंच गया और मशीन में स्कैनिंग के दौरान विजिटर को कैसे एंट्री मिल गई?”कई यूजर्स ने लिखा कि MRI मशीन का मैग्नेट हमेशा चालू रहता है, भले ही स्कैनिंग रुकी हो। इसलिए MRI रूम में धातु ले जाना जानलेवा हो सकता है।
 

MRI मशीन में धातु ले जाना  खतरनाक 
MRI (Magnetic Resonance Imaging) मशीन शरीर के अंदरूनी हिस्सों की तस्वीर लेने के लिए शक्तिशाली मैग्नेट का इस्तेमाल करती है।  यह चुंबक हमेशा एक्टिव रहता है, यानी मशीन ऑफ होने पर भी उसकी चुंबकीय ताकत बरकरार रहती है। इसलिए मरीजों, मेडिकल स्टाफ और विजिटर्स को सख्त हिदायत दी जाती है कि कोई भी धातु की चीज जैसे चेन, बेल्ट, घड़ी, मोबाइल या चाबी लेकर अंदर न जाए।  ऐसी गलती जानलेवा साबित हो सकती है क्योंकि धातु मशीन की तरफ गोली की रफ्तार से खिंच सकती है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस और MRI सेंटर ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो, इसके लिए स्टाफ और विजिटर्स के लिए सुरक्षा नियमों को और सख्ती से लागू किया जाएगा।
 
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!