बिकने जा रहा है ट्रंप का घर... गुजारे थे बचपन के 4 साल, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 04:46 PM

trump childhood home is going up for sale you ll be shocked to know the price

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचपन वाला घर एक बार फिर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐतिहासिक घर जल्द ही 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) में बिकने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि यह वही घर है, जहां ट्रंप 4 साल की उम्र तक यहीं...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचपन वाला घर एक बार फिर सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऐतिहासिक घर जल्द ही 23 लाख डॉलर (लगभग 19 करोड़ रुपये) में बिकने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि यह वही घर है, जहां ट्रंप 4 साल की उम्र तक यहीं रहे थे और लोग इसे भावनात्मक महत्व से जोड़कर देखते हैं।

1940 में ट्रंप के पिता ने बनवाया था यह घर

यह घर कोई साधारण मकान नहीं है। इसे 1940 में ट्रंप के पिता फ्रेड ट्रंप ने बनवाया था, जो उस समय के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर थे। घर ट्यूडर आर्किटेक्चर पर आधारित है और न्यूयॉर्क के जमैका एस्टेट्स जैसे हाई-प्रोफाइल इलाके में स्थित है। ट्रंप का बचपन यहीं बीता, इसलिए यह जगह उनकी निजी यादों से भी जुड़ी है।

यह भी पढ़ें - विदेश से आई गुड न्यूज... अब भारत पर 50% की जगह लगेगा सिर्फ इतना शुल्क!

कभी जर्जर हालत में पहुंच गया था यह भवन

हाल के वर्षों में इस घर की हालत काफी बिगड़ गई थी। एक समय ऐसा भी आया जब यह घर पूरी तरह बदहाली में बदल चुका था-दीवारें टूट रही थीं, और यहां तक कि जंगली बिल्लियों ने यहां डेरा बना लिया था। इसे एयरबीएनबी पर किराए पर देने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह भी ज्यादा सफल नहीं हुआ। ट्रंप ने 2016 में एक साक्षात्कार में इस घर की खराब हालत पर दुख जताया था, लेकिन साथ ही बताया था कि उनका बचपन यहां बेहद खुशहाल था।

क्यों बदला अचानक इस घर का भविष्य?

मामले में बड़ा बदलाव तब आया, जब मार्च 2024 में रियल एस्टेट डेवलपर टॉमी लिन ने यह घर मात्र 8.35 लाख डॉलर में खरीद लिया। खरीद के बाद उन्होंने करीब 5 लाख डॉलर खर्च करके इसके बड़े स्तर पर नवीनीकरण कराया। हालांकि इससे पहले भी मालिक माइकल डेविस ने इसमें मरम्मत करवाई थी, लेकिन टॉमी लिन ने इसे लगभग पूरी तरह रीबिल्ट जैसा बना दिया।

PunjabKesari

अब घर की नई सुंदरता कैसी?

नवीनीकरण के बाद इस घर में कई आधुनिक सुविधाएं जोड़ दी गई हैं:

  • 5 विस्तृत बेडरूम
  • 3 फुल बाथरूम और 2 हाफ बाथरूम
  • पूरी तरह तैयार Basement
  • दो कारों के लिए गैरेज
  • अंदर हेरिंगबोन डिज़ाइन वाला लकड़ी का शानदार फर्श
  • मॉडर्न और हाई-एंड किचन

घर को आधुनिक डिज़ाइन, नई तकनीक और बेहतर फिनिशिंग के साथ पूरी तरह नई पहचान दी गई है।

यह भी पढ़ें - विनाशकारी हो सकता है साल 2026... भारत पर आने वाले हैं ये बड़े संकट, इस भविष्यवाणी ने बढ़ाई लोगों की चिंता!

कीमत इतनी तेजी से क्यों बढ़ी?

इस घर की कीमत बढ़ने के प्रमुख कारण हैं:

  1. इलाके की प्रीमियम लोकेशन
  2. ट्रंप का बाल्यकाल यहां बीता, जिससे इसकी ऐतिहासिक और भावनात्मक कीमत बढ़ जाती है।
  3. ट्रंप के समर्थक और विरोधी दोनों ही इस घर को एक प्रतीक के रूप में देखते हैं।
  4. आधुनिक नवीनीकरण के बाद घर का बाजार मूल्य और बढ़ गया है।

इन सभी कारणों से घर की कीमत बढ़कर अब 23 लाख डॉलर पर पहुंच चुकी है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!