ट्रंप की सेहत पर आया बड़ा अपडेट... व्हाइट हाउस ने अमेरिकी राष्ट्रपति की MRI रिपोर्ट की सार्वजनिक, हुआ बड़ा खुलासा

Edited By Updated: 02 Dec, 2025 11:30 AM

white house released the donald trump mri report revealing a major revelation

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वायरल फोटो के बाद उनकी सेहत पर उठे सवालों को व्हाइट हाउस ने साफ किया है। अक्टूबर 2025 में किए गए उनके रूटीन MRI स्कैन की रिपोर्ट जारी कर दी गई, जिसमें दिल और पेट से जुड़े सभी पैरामीटर्स नॉर्मल पाए गए।व्हाइट हाउस...

इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सेहत को लेकर पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। एक वायरल तस्वीर के बाद लोगों ने सवाल उठाया कि क्या ट्रंप बीमार हैं या उम्र का असर उनकी सेहत पर दिखने लगा है। इन अटकलों को देखते हुए व्हाइट हाउस ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है, जिसमें साफ कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं।

कब और क्यों हुआ था MRI स्कैन?

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि अक्टूबर 2025 में ट्रंप का वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर में नियमित वार्षिक हेल्थ चेकअप हुआ था। इसी चेकअप के हिस्से के तौर पर उनका MRI स्कैन भी किया गया।यह स्कैन किसी बीमारी या अचानक दिखे किसी लक्षण की वजह से नहीं, बल्कि रूटीन मेडिकल एक्सामिनेशन के तहत हुआ था।

कौन–से अंगों का स्कैन किया गया था?

लेविट के अनुसार MRI के जरिए दो मुख्य सिस्टम की जांच की गई:

  • दिल और रक्त प्रवाह प्रणाली (Cardiovascular System)
  • पेट और संबंधित अंग (Abdominal System)

उन्होंने साफ किया कि यह MRI ब्रेन की जांच के लिए नहीं था, क्योंकि ट्रंप पहले ही अपने Cognitive Test (मानसिक क्षमता जांच) सफलतापूर्वक पास कर चुके हैं।

MRI रिपोर्ट में क्या आया सामने?

व्हाइट हाउस के फिजिशियन डॉ. शॉन बार्बाबेला ने राष्ट्रपति ट्रंप की MRI रिपोर्ट पर एक आधिकारिक मेमो जारी किया। इस रिपोर्ट के अनुसार - 

  • दिल या रक्त वाहिकाओं में कहीं भी सूजन, ब्लॉकेज, थक्के या सिकुड़न नहीं मिली।
  • पेट के सभी अंग पूरी तरह सामान्य और स्वस्थ पाए गए।
  • किसी भी तरह की अंदरूनी समस्या या शुरुआती संकेत तक नहीं मिले।
  • पूरे शरीर के vital systems सही तरीके से काम कर रहे हैं।

डॉ. बार्बाबेला ने साफ लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप बिल्कुल स्वस्थ हैं, और उनके शरीर में बीमारी या किसी गंभीर खतरे का कोई संकेत नहीं है।

ट्रंप की सेहत पर सवाल आखिर उठे क्यों थे?

पिछले दिनों फ्लोरिडा के मार-ए-लागो क्लब में ली गई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। तस्वीर में ट्रंप खिड़की के पास बैठे दिखाई दे रहे थे, आंखें बंद थीं और उनका मुंह थोड़ा खुला था। वे पोलो स्टाइल की सफेद टी-शर्ट और वही कैप पहने थे, जिस पर '45-47' लिखा हुआ था। इस तस्वीर को देखकर कुछ लोगों ने दावा किया कि वे कमजोर दिख रहे हैं। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वाल्ज सहित कुछ डेमोक्रेट नेताओं ने भी उनकी सेहत को लेकर सवाल उठाए।

ट्रंप ने क्या कहा था?

जब यह तस्वीर मीडिया तक पहुंच गई, तो 30 नवंबर 2025 को फ्लोरिडा से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों ने ट्रंप से सीधे उनकी सेहत को लेकर सवाल किया। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2025 में MRI कराया था। हालांकि, उन्होंने कहा कि उन्हें यह याद नहीं कि स्कैन शरीर के किस भाग का हुआ था, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे जल्द ही अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक कर देंगे। इसके बाद, जैसा वादा किया गया था, व्हाइट हाउस ने 1 दिसंबर को रिपोर्ट जारी कर दी।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!