घर से बाहर थी मालकिन, तोते ने Amazon Alexa से मंगवा लिए आइसक्रीम, स्ट्रॉबेरीज और पतंग

Edited By shukdev,Updated: 18 Dec, 2018 08:59 PM

mistress was out of the house parrot bought ice cream from amazon alexa

इंसानों का वॉयस सर्च के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करना आम बात है लेकिन एक तोता बोलकर ऑनलाइन शॉपिंग करे तो वाकई हैरान करने वाली बात है और साथ ही इसके लिए वर्चुअल असिस्टेंट को भी शुक्रिया अदा करना होगा कि उसने एक तोते की आवाज को पहचान लिया और ऑर्डर कर दिया।...

लंदन: इंसानों का वॉयस सर्च के जरिए ऑनलाइन खरीदारी करना आम बात है लेकिन एक तोता बोलकर ऑनलाइन शॉपिंग करे तो वाकई हैरान करने वाली बात है और साथ ही इसके लिए वर्चुअल असिस्टेंट को भी शुक्रिया अदा करना होगा कि उसने एक तोते की आवाज को पहचान लिया और ऑर्डर कर दिया। ये दिलचस्प मामला ब्रिटेन में सामने आया है जहां एक तोते ने अमेजर के स्मार्ट स्पीकर के जरिए अमेजॉन से खरीदारी की है। तोते ने ऑर्डर करके आइसक्रीम, स्ट्रॉबेरीज जैसी चीजें मंगवाई है।

PunjabKesariअंग्रेजी वेबसाइट डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस तोते का नाम रोको है और यह अफ्रीकी ग्रे पैरट की प्रजाति का है। उसने वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा से दोस्ती कर ली थी और इसी का फायदा उठाकर उसने आइसक्रीम, स्ट्रॉबेरीज और पतंग समेत सामान अमेजॉन से मंगवा लिया। खास बात यह रही कि तोते के मालिक को इसकी भनक तक नहीं लगी।

PunjabKesariऑनलाइन ऑर्डर करने के अलावा रोको ऐलेक्सा से गाने और जोक्स भी सुनता है। हालांकि उसकी हरकतों को देखते हुए अब मालिकन मैरियन ने अनचाही खरीदारी से बचने के लिए ऐलेक्सा पर कुछ कंट्रोल लगा दिया। मैरियन ने बताया कि एक दिन उन्होंने अपनी ऐमजॉन शॉपिंग ऑर्डर लिस्ट देखी तो वह चौंक गईं। लिस्ट में ऐसा-ऐसा सामान था जो उन्होंने ऑर्डर ही नहीं किया। 

PunjabKesariमजेदार बात है कि वह ब्रिटेन के नैशनल एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट में रहता था। वहां पर ज्यादा चहकने और बोलने के कारण उसे वहां से निकाल दिया गया। अभ्‍यारण्‍य में काम करने वाली मैरियन उसे अपने घर ले आईं। इसके बाद घर पर रहकर ही वह सब कुछ सीख गया।

PunjabKesariअफ्रीकी ग्रे प्रजाति के ये तोते इंसानों की आवाज और शब्‍दों को नकल करने में माहिर होते हैं और इसी वजह से इस सैंक्‍चुरी में पर्यटकों को होने वाली असुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उसे हटा दिया गया था। इसके बाद वह इसी अभ्‍यारण्‍य की एक कर्मचारी के साथ रह रहा था। वह अक्‍सर एलेक्‍सा की मदद से अपने फेवरेट गाने सुनता था और एक दिन उसने इसकी मदद से सामान मंगवाने का ऑर्डर भी दे दिया।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!