चीन में 140 डॉलर की मासिक आय वाले 60 करोड़ से अधिक गरीब: प्रधानमंत्री ली

Edited By Pardeep,Updated: 28 May, 2020 11:08 PM

more than 600 million poor with monthly income of  140 in china pm li

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश में महज एक हजार युआन यानी करीब 140 डॉलर की मासिक आय वाले 60 करोड़ से अधिक गरीब लोग हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने इन लोगों की स्थिति और खराब कर दी है। ली ने सालाना...

बीजिंगः चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनके देश में महज एक हजार युआन यानी करीब 140 डॉलर की मासिक आय वाले 60 करोड़ से अधिक गरीब लोग हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने इन लोगों की स्थिति और खराब कर दी है। ली ने सालाना संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘चीन की औसत प्रति व्यक्ति आय 30 हजार युआन यानी 4,193 डॉलर है। 

हालांकि इनमें से 60 करोड़ से अधिक लोग ऐसे हैं जिनकी मासिक औसत आय महज एक हजार युआन यानी करीब 140 डॉलर ही है। यह आय चीन के किसी शहर में एक कमरे के किराए के लिए भी पर्याप्त नहीं है।'' उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव के कारण कई परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। 

ली ने कहा कि चीन अब पूरी तरह से गरीबी को दूर करने के मुश्किल काम की चुनौती से जूझ रहा है। कोरोना वायरस महामारी से पहले चीन में करीब पचास लाख लोग आधिकारिक गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे थे। इस महामारी के असर से अब कई लोग वापस गरीबी रेखा के नीचे धकेल दिये गये हैं। 

ली ने कहा, ‘‘इस साल हम निर्धारित समय तक गरीबी को समाप्त करने के लिए दृढ़ हैं। यह एक ठोस प्रतिबद्धता है जो कॉमरेड शी चिनफिंग के साथ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति ने पूरे चीनी समाज के लिये जाहिर की है।''ली ने कहा कि सरकार ने निर्वाह भत्ता और बेरोजगारी लाभ के कवरेज का विस्तार करने का फैसला किया है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!