दिल्ली की जहरीली हवा पर चीन का विवादास्पद सुझाव, कहा- 3000 उद्योग बंद या शिफ्ट कर दो

Edited By Updated: 21 Dec, 2025 06:10 PM

china has suggested a tough solution to control delhi s rising air pollution

दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता पर चीन ने सख्त सुझाव दिया है। चीन का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिल्ली और आसपास की लगभग 3,000 भारी उद्योग इकाइयों को बंद या स्थानांतरित किया जाए। विशेषज्ञों के अनुसार सुझाव प्रभावी है, लेकिन भारत में लागू करना...

Bejing: दिल्ली की लगातार बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर चीन ने एक कड़ा और विवादास्पद सुझाव सामने रखा है। चीन ने सलाह दी है कि राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में स्थित करीब 3,000 भारी उद्योगों को स्थायी रूप से बंद किया जाए या शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए, ताकि वायु प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके। यह सुझाव चीन के अपने अनुभव पर आधारित है। बीजिंग में वर्षों तक गंभीर वायु प्रदूषण की समस्या बनी रही, लेकिन वहां सरकार ने सख्त फैसले लेते हुए भारी उद्योगों को शहर से बाहर शिफ्ट किया, कोयले पर निर्भरता कम की और वाहनों से होने वाले उत्सर्जन पर कठोर प्रतिबंध लगाए। इन कदमों के बाद बीजिंग की हवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार देखा गया।

 

चीन ने दिल्ली के लिए कुछ अन्य अहम उपाय भी सुझाए हैं। इनमें पुराने और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर पूरी तरह प्रतिबंध, इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से बढ़ावा, साफ ऊर्जा स्रोतों का उपयोग, और औद्योगिक उत्सर्जन पर सख्त निगरानी शामिल है। विशेषज्ञों का मानना है कि सैद्धांतिक रूप से यह मॉडल दिल्ली में भी कारगर हो सकता है, लेकिन भारत में इसकी व्यावहारिक चुनौतियां बेहद गंभीर हैं। हजारों उद्योगों को बंद या स्थानांतरित करने से लाखों लोगों की रोज़ी-रोटी प्रभावित हो सकती है। इसके अलावा राज्यों के बीच समन्वय, राजनीतिक इच्छाशक्ति और आर्थिक नुकसान जैसे मुद्दे भी सामने आएंगे।

 

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली की हवा को सुधारने के लिए आधे-अधूरे कदमों से काम नहीं चलेगा। यदि सरकार वास्तव में स्थायी समाधान चाहती है, तो उसे उद्योगों, परिवहन, ऊर्जा और शहरी नियोजन चारों स्तरों पर एक साथ कड़े फैसले लेने होंगे। फिलहाल चीन का यह सुझाव नीति निर्माताओं के लिए एक चेतावनी और उदाहरण दोनों के रूप में देखा जा रहा है। सवाल यह है कि क्या भारत भी प्रदूषण से लड़ने के लिए उतने ही सख्त कदम उठाने को तैयार है, जितने चीन ने अपने नागरिकों की सेहत के लिए उठाए। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!