चीन के शिखर सम्मेलन में पाक का भारत पर कटाक्ष

Edited By ,Updated: 14 May, 2017 05:17 PM

nawaz sharif signals for dialogue with india at brf summit

चीन में हो रही ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ शिखर बैठक का बहिष्कार करने को लेकर भारत पर कटाक्ष करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि अरबों डॉलर ...

बीजिंग: चीन में हो रही ‘बेल्ट एंड रोड फोरम’ शिखर बैठक का बहिष्कार करने को लेकर भारत पर कटाक्ष करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि अरबों डॉलर की चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा(सीपीईसी)परियोजना क्षेत्र के सभी देशों के लिए खुली है और इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।  


सीपीईसी का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए : शरीफ
सीपीईसी को लेकर अपनी चिंताओं की वजह से भारत इस शिखर बैठक में शामिल नहीं हुआ है। फोरम की बैठक के उद्घाटन सत्र में शरीफ ने कहा,‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सीपीईसी एक आर्थिक उपक्रम है जो क्षेत्र में सभी देशों के लिए खुला है। इसकी कोई भौगोलिक सीमा नहीं है। इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए।’’  


सीपीईसी को चीन के ‘एक क्षेत्र एवं एक मार्ग’(आेबीआेआर)पहल की प्रमुख परियोजना करार देते हुए शरीफ ने कहा,‘‘आेबीआेआर इस बात को दर्शाता है कि भू-अर्थशास्त्र को भू-राजनीति पर तवज्जो मिलनी चाहिए और केंद्रबिंदु टकराव से सहयोग की तरफ जाना चाहिए। हम इसे आतंकवाद और चरमपंथ से निजात पाने के रास्ते के तौर पर देखते हैं।’’  


उन्होंने कहा,‘‘सीपीईसी का क्रियान्वयन करने में हम आर्थिक समृद्धि के लिए न सिर्फ भौगोलिक स्थिति को ताकत देने का प्रयास कर रहे हैं, बल्कि शांतिपूर्ण, एक दूसरे से जुड़े हुए और खयाल रखने वाले पड़ोस का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं।’’शरीफ ने कहा,‘‘अब समय है कि हम अपने मतभेदों को दूर करें, कूटनीति के जरिए संघर्षों का समाधान करें और भविष्य की पीढ़ियों के लिए शांति की विरासत छोड़ें।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!