Edited By rajesh kumar,Updated: 21 Dec, 2022 07:41 PM
नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने बिकिनी किलर के नाम से मशहूर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने रिहाई के निर्देश दिए हैं।
इंटरनेशनल डेस्क; नेपाल की सुप्रीम कोर्ट ने फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को रिहा करने के आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट के जज सपना प्रधान मल्ला और तिल प्रसाद श्रेष्ठ की बेंच ने रिहाई के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश के बाद शोभराज करीब 19 साल बाद जेल से बाहर आएगा।
सुप्रीम कोर्ट के प्रवक्ता बिमल पौडेल ने बताया कि शोभराज द्वारा जेल से रिहा होने के लिए याचिका दायर की गई थी, चूंकि वह निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक जेल में बंद था, तो उसी आधार पर जेल से रिहा करने का आदेश दिया गया है। शोभराज चार्ल्स पर दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या करने का आरोप लगा था। जिसके बाद कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। वह 2003 से नेपाली जेल में बंद है। अदालत ने रिहाई के 15 दिनों के भीतर उनके निर्वासन का भी आदेश दिया है।