Gold-Silver खरीदने का है प्लान तो पहले पढ़ें यह खबर, कीमत जान लग सकता है झटका

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 10:10 AM

if you are planning to buy gold and silver then read this news first

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को सोने-चांदी के वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 98,160 रुपए, जबकि चांदी के भाव 1,12,965 रुपए के आसपास कारोबार...

बिजनेस डेस्कः अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (21 जुलाई) को दोनों की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला है। घरेलू वायदा बाजार में सोना 98,000 रुपए के पार चला गया है, जबकि चांदी 1,12,965 रुपए के आसपास कारोबार कर रही है। ऐसे में खरीदारी से पहले ताजा भाव जरूर चेक कर लें, वरना जेब पर भारी असर पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार सोने चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी चमके

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। हालांकि बाद में इनके भाव सुधर गए। Comex पर सोना 3,355.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,358.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 4.90 डॉलर की तेजी के साथ 3,363.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव ने इस साल 3,509.90 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई छू लिया है।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 38.42 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 38.46 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 38.57 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!