Edited By ,Updated: 13 Oct, 2015 02:50 PM
फेमस पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान का आज 67वां जन्मदिन है। उनकी मौत 6 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पडऩे से हुई थी।
नई दिल्ली: फेमस पाकिस्तानी कव्वाली सिंगर नुसरत फतेह अली खान का आज 67वां जन्मदिन है। उनकी मौत 6 अगस्त 1997 को दिल का दौरा पडऩे से हुई थी। जिसके बाद नुसरत की ख्वाहिश के मुताबिक उनका जानशीन उनके भतीजे राहत फतेह अली खान नुसरत साहब को चुना गया। नुसरत साहब के चेहल्लुम (किसी की मौत के उपरांत का चालीसवां दिन) के दिन माहौल इतना गमगीन हो गया कि कोई अपने आंसू नहीं रोक पाया। इस दौरान उनके भतीजे राहत फतेह अली खान कव्वाली गाते हुए इतने भावुक हो गए कि वह मंच पर ही फूट फूट कर रोने लगे और उनको चुप करना किसी के बस में नहीं था।
आपको बता दें कि नुसरत साहब की कव्वाली सूफी मुस्लिम लोगों के लिए भक्ति संगीत की तरह थी। उन्हें अपनी इस खासियत के लिए कई अवॉड्र्स भी मिले। नुसरत साहब को यूनेस्को म्यूजिक प्राइज और पाकिस्तानी राष्ट्रपति से प्राइड ऑफ परफॉर्मेस अवॉर्ड मिल चुके हैं। नुसरत साहब संगीत के लिए इतने समर्पित थे कि वे बिना रूके लगातार 10 घंटे तक भी गाना गा सकते थे।