पाकिस्‍तान की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी भी बंद, सरकार के पास नहीं बचा तेल खरीदने के लिए पैसा

Edited By Tanuja,Updated: 05 Feb, 2023 11:07 AM

oil industry in pakistan on verge of  collapse  amid liquidity crisis

दिवालिएपन के मुहाने पर खड़े पाकिस्‍तान  पर एक और गाज गिरने वाली है। आर्थिक संकट में फंसे देश में  डॉलर की कमी के चलते यहां की सबसे...

इस्लामाबाद: दिवालिएपन के मुहाने पर खड़े पाकिस्‍तान  पर एक और गाज गिरने वाली है। आर्थिक संकट में फंसे देश में  डॉलर की कमी के चलते यहां की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी सेनेरजिएको को बंद कर दिया गया है। द एक्‍सप्रेस ट्रिब्‍यून की  रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों रुपए की कीमत में एतिहासिक तौर पर गिरावट हुई। इससे कच्‍चे तेल के आयात की क्षमता पर खासा असर पड़ा है। ऐसे में यह मुश्किल फैसला लना पड़ गया है। रिफाइनरी में कच्‍चा तेल ही नहीं बचा है।
 सेनेरजिएको देश की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी है। इसके कंज्‍यूमर हेड सेल्‍स सैयद अदील आजम की तरफ से 31 जनवरी को पेट्रोलियम मंत्रालय को एक चिट्ठी लिखी गई थी।

 

चिट्ठी में कहा गया था कि सेनेरजिएको रिफाइनरी को दो फरवरी तक बंद करना पड़ेगा और यह 10 फरवरी से ही काम शुरू कर पाएगी जब तेल के जहाज पहुंचेंगे। इस रिफाइनरी को पहले बाइको पेट्रोलियम के तौर पर जाना जाता था।  रिफाइनरी के पास 156,000 बैरल प्रति दिन कच्‍चे तेल को प्रॉसेस करने की क्षमता है। यहां पर पेट्रोलियम, डीजल, भट्ठी के तेल और दूसरे पेट्रोलियम उत्‍पादों को रिफाइन करने का काम होता है। ऑयल कंपनी एडवाइजरी कांउसिल (OCAC) की तरफ से पिछले दिनों ऑयल एंड गैस रेगुलेटरी अथॉरिटी (OGRA) को पिछले हफ्ते लिखी चिट्ठी में कहा था कि तेल उद्योग ढहने के कगार पर है। अगर तुरंत कोई कदम नहीं उठाया गया और आयात सुनिश्चित करने का प्रबंध नहीं किया गया तो सबकुछ खत्‍म हो जाएगा। इस चिट्ठी में साफ-साफ लिखा था कि तेल की कीमतें बढ़ रहीं हैं और पाकिस्‍तान का रुपया लगातार गिर रहा है। 

 

पिछले 18 महीनों में इसमें एतिहासिक गिरावट हुई है। रुपए की कीमतों में गिरावट के चलते एलसी (लेटर ऑफ क्रेडिट) की सीमा 15 से 20 फीसदी ही रह गई है। ओसीएसी की तरफ से बैकिंग सेक्‍टर से अनुरोध किया गया था कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान के जरिए सदस्‍य कंपनियों की सीमा को बढ़ाया जाए। सेनेरजिएको रिफाइनरी की तरफ से स्‍टॉक मार्केट को बताया गया था कि अक्‍टूबर 2022 में आई बाढ़ की वजह से बाजार को जोड़ने वाले सभी सड़क और पुल बह गए हैं। ऐसे में वैकल्पिक रास्‍तों के जरिए तेल आयात करना पड़ रहा है। लेकिन इसकी वजह से रिफाइनरी को काफी घाटा हो रहा है। पिछले साल इसी समय में कंपनी को 751 मिलियन डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ था तो इस बार उसे 4.6 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!