पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की निजी जिंदगी भी है काफी दिलचस्प, इतनी लंबी है पत्नियों की लिस्ट

Edited By Mehak,Updated: 16 Jun, 2025 04:07 PM

pakistan pm shahbaz sharif s wives list is so long

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ न केवल अपनी राजनीतिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहती है। अब तक उन्होंने चार शादियां की हैं, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में यह भी दावा किया जाता है कि उनकी पांच...

नेशनल डेस्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ न केवल अपनी राजनीतिक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रहती है। अब तक उन्होंने चार शादियां की हैं, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया में यह भी दावा किया जाता है कि उनकी पांच पत्नियां रही हैं। इस मामले में उनकी तुलना अक्सर उनके बड़े भाई और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से होती है, जिनकी केवल एक पत्नी हैं — कुलसुम नवाज।

आइए जानें शहबाज शरीफ की शादियों के बारे में विस्तार से:

पहली पत्नी: नुसरत बट

शहबाज शरीफ की पहली शादी 1973 में अपनी चचेरी बहन नुसरत बट से हुई थी, जब उनकी उम्र केवल 22 साल थी। इस शादी से उन्हें दो बेटे और दो जुड़वां बेटियां हैं। यह रिश्ता लगभग 20 साल चला और फिर 1993 में दोनों का तलाक हो गया। दिलचस्प बात यह है कि कुछ साल पहले शहबाज एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे थे, जिसमें नुसरत का नाम भी सामने आया और उन्हें अदालत में पेश होना पड़ा था।

दूसरी पत्नी: आलिया हनी

आलिया हनी के साथ शहबाज शरीफ की शादी सबसे ज्यादा विवादों में रही। 1993 में नुसरत से तलाक के बाद, उन्होंने गुपचुप तरीके से मॉडल आलिया हनी से शादी कर ली। उस समय शहबाज पंजाब के मुख्यमंत्री थे और आरोप लगे कि उन्होंने अपनी पत्नी के घर तक आसान पहुंच बनाने के लिए ‘हनी ब्रिज’ नाम से पुल बनवाया। हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। 1999 में जब पाकिस्तान में तख्तापलट हुआ और नवाज शरीफ को देश से निकाल दिया गया, तो शहबाज और आलिया सऊदी अरब चले गए। बाद में आलिया की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।

तीसरी पत्नी: नरगिस खोसा

उसी साल यानी 1993 में, शहबाज ने नरगिस खोसा से भी निकाह कर लिया था। नरगिस पाकिस्तान की फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) के उस समय के डायरेक्टर जनरल तारिक खोसा की बहन हैं। इस शादी को शहबाज का परिवार स्वीकार नहीं कर पाया और अंततः दोनों को अलग होना पड़ा।

चौथी पत्नी: तहमीना दुर्रानी

2003 में, शहबाज ने पाकिस्तानी लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता तहमीना दुर्रानी से शादी की। तहमीना ने 'My Feudal Lord' नामक चर्चित किताब लिखी है। शादी से पहले दोनों लगभग आठ साल तक रिलेशनशिप में रहे। यह भी एक गुप्त शादी थी और बाद में दुबई में आयोजित एक पार्टी में इसका खुलासा हुआ। यह शादी अब भी कायम है और तहमीना दुर्रानी फिलहाल शहबाज की मौजूदा पत्नी हैं। वह स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर उल्लाह दुर्रानी की बेटी हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!