शार्क का 2 लोगों पर दुर्लभ हमला ! महिला की मौके पर मौत, राहगीर की बहादुरी से बची युवक की जान

Edited By Updated: 27 Nov, 2025 07:09 PM

shark kills woman seriously wounds another swimmer at australian beach

ऑस्ट्रेलिया के Crowdy Bay National Park में सुबह तैरने गए एक जोड़े पर बड़े बुल शार्क ने हमला कर दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पुरुष गंभीर रूप से घायल है। पास के बीच बंद कर दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, एक ही शार्क का दो लोगों पर हमला...

International Desk: ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित Crowdy Bay National Park में गुरुवार सुबह तैरने गए दो लोगों पर शार्क ने हमला कर दिया। हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसके साथ तैर रहा 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसे “बहुत असामान्य” हमला बताया है।यह घटना सुबह 6:30 बजे Kylie’s Beach पर हुई। पुलिस के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को जानते थे और साथ तैर रहे थे, तभी बड़े बुल शार्क ने उन पर हमला कर दिया। एक राहगीर ने मौके पर पहुंचकर युवक के पैर पर टूर्निकेट बांधा, जिससे उसकी जान बच गई। महिला को बचाया नहीं जा सका और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

 

युवक को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।पैरामेडिक्स का कहना है कि उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। अधिकारियों ने राहगीर को ‘हीरो’ बताया जिसने समय पर फर्स्ट-एड देकर दूसरी जान बचाई।सरकारी बयान के अनुसार, वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि हमला एक बड़े बुल शार्क ने किया। Kylie’s Beach पर 5 ड्रामलाइन्स (शार्क पकड़ने वाले बAIT HOOK उपकरण) लगाए गए। इसके अलावा Port Macquarie और Forster क्षेत्रों में भी पहले से सुरक्षा लाइनें मौजूद हैं। हमले के बाद आसपास के सभी बीच अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए गए हैं।

 

और ये भी पढ़े

    क्यों है यह हमला दुर्लभ?
    फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी के शार्क रिसर्च प्रोग्राम के डायरेक्टर गैविन नेलर के अनुसार “एक ही शार्क द्वारा दो लोगों पर हमला बेहद दुर्लभ है।” क्योंकि आमतौर पर शार्क इंसानों को निशाना नहीं बनाती।लेकिन पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।  2019 में ग्रेट बैरियर रीफ में एक ही शार्क ने दो ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला किया था। सितंबर 2025 में सिडनी में एक सर्फर की शार्क हमले में मौत हो गई थी। 

    Related Story

      IPL
      Royal Challengers Bengaluru

      190/9

      20.0

      Punjab Kings

      184/7

      20.0

      Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

      RR 9.50
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!