सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही ये जींस, कीमत व स्टाइल जान चकरा जाएगा दिमाग

Edited By Updated: 16 Jan, 2019 05:19 PM

stupid jeans trend 2019 sale for 26 thousand

साल 2019 में एक अजीबो-गरीब जींस सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यह जींस यूक्रेन के फैशन डिज़ाइनर कसेनिया शनाइडर (Ksenia Schnaider) के प्री-फॉल 2019 कलेक्शन से है जो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हो रही है...

दुबईः साल 2019 में एक अजीबो-गरीब जींस सोशल मीडिया पर छाई हुई है। यह जींस यूक्रेन के फैशन डिज़ाइनर कसेनिया शनाइडर (Ksenia Schnaider) के प्री-फॉल 2019 कलेक्शन से है जो सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल हो रही है। वजह है इस जींस का एक पैर स्ट्रेस तो दूसरा पैर वाइड फ्लेयर स्टाइल में होना। 
PunjabKesari
 इसी चक्कर में इंस्टाग्राम पर लोग इसे समझ नहीं पा रहे है आखिर ये जींस है कैसी। कोई इसे जींस का अब तक का सबसे बकवास स्टाइल कह रहा है तो कोई इसे खरीदना चाह रहा है। बता दें, इस जींस की कीमत 290 यूरो है जो भारतीय रुपयों में होते हैं 26,537 रुपए है ।
PunjabKesari
बता दें कि साल 2018 में एक ऐसी ही अजीब जींस वायरल हुई थी, जिसमें सिर्फ जेब और ज़िप थी। इसके अलावा टांगों को ढकने के लिए और कोई कपड़ा नहीं था। ये इतनी पॉपुलर हुई थी कि कुछ ही घंटों में 11 हज़ार से ज्यादा की कीमत वाली ये जींस सोल्ड आउट हो गई थी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!