किशोर को पार्क में मिला दुनिया का ये दुर्लभ हीरा(Pics)

Edited By ,Updated: 20 Mar, 2017 01:27 PM

teenager kalel langford finds 7 4 carat superman diamond in arkansas state park

अमरीका में 14 साल के एक लड़के को 7.44 कैरेट का एक दुर्लभ हीरा मिला है जिसे ‘सुपरमैंस डायमंड’ नाम दिया गया है। कालेल लंगफोर्ड नामक यह लड़का अरकांसस के ‘के्रेटर...

वाशिंगटन: अमरीका में 14 साल के एक लड़के को 7.44 कैरेट का एक दुर्लभ हीरा मिला है जिसे ‘सुपरमैंस डायमंड’ नाम दिया गया है। कालेल लंगफोर्ड नामक यह लड़का अरकांसस के ‘के्रेटर ऑफ डायमंड स्टेट पार्क’ गया था जहां उसने इस भूरे रंग के हीरे को देखा। लंगफोर्ड ने कहा,‘‘यह पानी की सतह से सिर्फ कुछ इंच नीचे था जो कंकड़ के बीच था और उन्हीं के आकार का था।’’


यह अमरीका में अरकांसस स्टेट पार्क में मिला सातवां सबसे बड़ा हीरा है। कालेल के पिता क्रेग लंगफोर्ड ने कहा,‘‘हमें पार्क में पहुंचे सिर्फ 30 मिनट हुआ था और उसी दौरान यह मिला। इसका रंग इतना मटमैला हो चुका था कि हम निश्चिंत नहीं थे कि क्या यह हीरा है, लेकिन हम जानते थे कि इस पर हमें इसे देखने की जरूरत है।’’ कालेल ने इस हीरे को ‘सुपरमैंस डायमंड’ नाम दिया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!