Fake Office Trend: न सैलरी, न काम फिर भी रोज़ दफ्तर जाते हैं लोग? इस देश में बढ़ रहा ‘नकली ऑफिस’ का चौंकाने वाला ट्रेंड

Edited By Updated: 12 Aug, 2025 01:23 PM

the trend of fake office is increasing in china

जहां एक ओर लोग नौकरी पाने के बाद सैलरी की उम्मीद करते हैं वहीं चीन में एक अजीबोगरीब चलन सामने आया है। यहां युवा और बेरोजगार लोग नौकरी के लिए नहीं बल्कि काम करने का दिखावा करने के लिए पैसे दे रहे हैं। यह हैरान कर देने वाला चलन चीन की खराब...

इंटरनेशनल डेस्क। जहां एक ओर लोग नौकरी पाने के बाद सैलरी की उम्मीद करते हैं वहीं चीन में एक अजीबोगरीब चलन सामने आया है। यहां युवा और बेरोजगार लोग नौकरी के लिए नहीं बल्कि काम करने का दिखावा करने के लिए पैसे दे रहे हैं। यह हैरान कर देने वाला चलन चीन की खराब अर्थव्यवस्था और बढ़ती बेरोजगारी के कारण तेज़ी से फैल रहा है।

नकली ऑफिस में काम करने का नाटक

चीन में असली नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में कई युवा घर पर बैठने के बजाय पैसे देकर नकली ऑफिस में जाते हैं। यह एक ऐसा चलन है जहां लोग हर दिन ₹300 से ₹500 तक का किराया देकर किसी ऑफिस में बैठते हैं। इन जगहों पर असली दफ्तर जैसा माहौल होता है जिसमें कंप्यूटर, इंटरनेट, मीटिंग रूम और चाय-कॉफी जैसी सभी सुविधाएँ होती हैं।

यह भी पढ़ें: M.Tech डिग्री और सालाना पैकेज ₹14 लाख... सरेआम बीच सड़क पर कर डाली गंदी हरकत, फिर 6 दिन बाद...

क्यों हो रहा है ऐसा?

इस दिखावे की नौकरी का मकसद सिर्फ समय बिताना नहीं है बल्कि एक रूटीन में रहना और यह दिखाना है कि वे किसी कंपनी में काम कर रहे हैं। कई ग्रेजुएट छात्र अपनी इंटर्नशिप साबित करने के लिए यहां आकर तस्वीरें भी खिंचवाते हैं। ये फर्जी ऑफिस शंघाई, शेन्जेन, वुहान और कुनमिंग जैसे चीन के कई बड़े शहरों में फैल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘निंबुड़ा निंबुड़ा’ गाने पर ऑफिस के कर्मचारी ने जमकर लगाए ठुमके, यूजर्स बोले- 'हमें भी यहां पर जॉब चाहिए'

आमतौर पर यहां आने वाले लोगों में 40% हाल ही में ग्रेजुएट हुए छात्र होते हैं जबकि बाकी 60% फ्रीलांसर और डिजिटल खानाबदोश होते हैं। यह ट्रेंड बेरोजगारी की उस भयावह स्थिति को दर्शाता है जहां युवाओं को नौकरी के लिए इतना संघर्ष करना पड़ रहा है कि वे पैसे देकर काम करने का नाटक कर रहे हैं।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!